#hanumanji , #bajrangbali , तुलसीदास रचित ~ श्री हनुमान स्तुति ~ जाके गति है हनुमान की
तुलसीदास रचित ~ श्री हनुमान स्तुति ~ जाके गति है हनुमान की
जाके गति है हनुमान की ।
ताकी पैज पूजि आई,
यह रेखा कुलिस पषान की ॥
(जिसको सब प्रकार से श्री हनुमान जी का आश्रय है, उसकी प्रतिज्ञा पूरी हो ही गयी। यह सिद्धान्त वज्र की लकीर के समान अमिट है।)
अघटित-घटन, सुघट-बिघटन,
ऐसी बिरुदावलि नहिं आनकी।
( श्री हनुमान जी असम्भव घटना को सम्भव और सम्भव को असम्भव करने वाले हैं,
ऐसे यश किसी का भी नहीं है।)
सुमिरत संकट-सोच-बिमोचन
मूरति मोद-निधान की ॥
( श्री हनुमान जी की आनन्दमयी मूर्ति का स्मरण
करते ही सारे संकट और शोक मिट जाते हैं ।)
तापर सानुकूल गिरिजा, हर,
लषन, राम अरु जानकी ।
तुलसी कपि की कृपा-बिलोकनि
खानि सकल कल्यान की ॥
(सब प्रकार के कल्याणों की खान , श्री हनुमान जी की कृपाद्रिष्टि जिसपर है, हे तुलसी दास ! उस पर पार्वती, शंकर , लक्ष्मण, श्रीराम जी और जानकी जी सदा कृपा किया करती हैं।)
#ytshorts , #youtubeshorts , #sanatandharma , हनुमान जी , Mangal Moorti Hanuman Stuti , मंगल मूरति मारुति नंदन , श्री हनुमान स्तुति , Jai Shri Ram , Jai Bajrangi, Hanuman Bhajan, Lord Hanuman Devotional Songs, Hanuman Ji, Hanuman Aarti, Sankat Mochan Hanuman, संकट मोचन हनुमान, #HanumanChalisa, #DevotionalSongs, #HinduBhakti, #LordHanuman, Hindu Worship Songs, #BhaktiSongs, Anjani Putra Hanuman, #HanumanBhajan, #DevotionalSongs, , Pawan Putra Hanuman, #PawanPutra, , #bajrang , Hanuman Jayanti, #hanumanjayanti , Tulsidas
Created by SK aka StreetWriter @xemonks
Информация по комментариям в разработке