Shivbaba की याद से कैसे धन में बरकत | Aaj ki Murli | Om Shanti

Описание к видео Shivbaba की याद से कैसे धन में बरकत | Aaj ki Murli | Om Shanti

Shivbaba की याद से कैसे धन में बरकत | Aaj ki Murli | Om Shanti
किसी भी परिस्थिति में या रिश्ते में मीठे shivbaba का ज्ञान कैसे use किया। श्री किसी व्यक्ति पर कर्जा चढ़ गया था और कमाई इतनी नहीं भी कि कर्जा उतारा जा सके तो बहुत परेशान रहता था कोई कोई रास्ता भी दिखाई नहीं देता था कि कमाई कैसे बढ़ाऊँ और कर्जा उठाएँ । अब कज़ा किसी ने जबरदस्ती तो दिया नहीं था। इच्छाऐं अधिक होने पर उन्हें पूरा करने के लिए कर्जा लिया जाता है था जब दूसरो को देखते रहते हैं तो आगे बढ़ने, नीचा दिखाने के लिए बाहरी शान के लिए कर्जा लिया जाता है तो
वह व्यक्ति माता मन्नत मांगता की भक्ति बहुत करता था था कि कर्जा उतर जाए उसक मातारानी
आप उतार दो, अब कर्म उसका क्या करेगी। तो जब हम
था मातारानी क्या परेशान होते है तो जो कोई भी कोई रास्ता बताता है हम बिना सोच चल पड़ते हैं चाहे कोई भी परेशानी माथा टेकने बाद उस काई बाबा क
हो | तो कई जगह कोई चर्चा ज्ञान का त कुछ पता जब वहा चला pamphlet मिला शिवबाबा पढ कर नई आशा जागी कि यहाँ हो सकता है नया रास्ता बताऐ
बताए हुए पते पर पहुंचा तो एक सप्ताह तो उसने बताया
का कोर्स करना पड़ेगा।
Course कर लिया जब दिल पर साहेब राज पैर पसारा
जित नी चादर हो उतना सच सच शिवबाबा
लिखा कि मेरा कुमाई उतनी नहीं थी कि मैं अपने रिश्तेदारों जानकारों मित्र सम्बन्धि: की तरह रह / सब के मकान बहुत खूबसू सब बढ़िया सब अच्छा देख मैंने कर्जा लिया कि कुछ haions में लगाया बाकि घर में, परन्तु अब मैं कर्जा उतार नहीं पा रह और बौ बढ़ता जा रहा है। उसने लिखा कि ये मेरी लोभ ईर्ष्या का नतीजा है परन्तु अब मैं तंग आ गया अब मैं सब आपको सौंपता हूँ कृप्या मार्गदर्शन करें। वो regular murli पढ़ने आश्रम में जाता था किसी को पता नहीं था आता था घर अमृतवेला उसने बताया था परन्तु
शाम को आधा घण्टा शिवबाबा को याद करता था उसी समय सारे दिन की भी उसी दिनचर्या कि क्या अभी तक कमाया माना क्या profit हुआ कौन सा माल बिका कितने ग्राहक जाए उतना लगभग सब को दुआ दी कितना स्मृति में रहा कि आत्मा भाई है। नियम बना लिया मन शान्त रहने रहने लगा कर्जा ही था पर सब सच शिवबाबा का बता दिया तो निश्चिन्त हो गया कि मेरा काम है शिवबाबा को याद करना और सबका अच्छा सोचना । खुद से कहता है कि जब मै किसी का अच्छा सोचूँगा तो मेरा अच्छा मेरा बाबा सोचेगा । घर में किसी को कुछ पता नहीं था परन्तु बदलाव feel करते थे। फिर एक दिन,बहनजी ने कहा कि हैं 500 रूपये के भंडारी के सिक्के हैँ तो बदला कर ला दोगे
आश्रम को कि भंडारी के सिक्के
तो उसने सोचा कि ये भंडारी है सबने बाबा आप बदला कर ले आयोग के पास जमा करवायी है तो क्यों न मैं खुद इस शिवबाबा का आशीर्वाद, समझ अपने घर की भंडारी में रख देता हूँ अलग से से रखूंगा खर्चोऊँगा नहीं। मेरा घर भंडारी
भंडारी भी तो शिवबाबा की है तो लिया और बताया कि कमाई में बरकत आने लगी कर्जा उतरने लगा और उसे बहुत बहुत विश्वास हो गया कि अब मेरा सब अच्छा हो अच्छा है और बाबा सबका कल्याण करते हैं। #aajkimurli #brahmakumaris #bkanubhav #omshanti #shivbaba #bk#bksaravanakumar #bkclasses#todaymurli #brahmakumaries #bkusha #omshantimurli #aajkimurali #bkmurali #bkmurli
‪@ShivaOurSoulFather‬

Комментарии

Информация по комментариям в разработке