उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत ट्रैक | प्रकृति की बेपनाह खूबसूरती है यहां, Part-1 Harsil To UperGangnani

Описание к видео उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत ट्रैक | प्रकृति की बेपनाह खूबसूरती है यहां, Part-1 Harsil To UperGangnani

#harsilvalley #trekking #trendingvideo हर्षिल -क्यारकोटी ट्रेक

दूरी- 18 किमी, समय- तीन दिन दो रात, समुद्रतल से ऊंचाई- 3800 मीटर

अगस्त माह का दूसरा पखवाड़ा, जहां एक ओर प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने डर का माहौल बनाया हुआ है और कई जगह बड़े हादसे हो रहे हैं, हर्षिल घाटी इन दिनों नीला आसमां लिए अपनी ख्याति के अनुरूप सवंरी हुयी है।
पहले दिन सुबह 8 बजे हर्षिल से क्यारकोटी की ओर बढ़े। जालंदरी नदी के किनारों से होते हुए ट्रेक शुरू किया। पहली मुलाकात भेड़ों से ऊन उतारते भेड़ पालकों से हुई, जो इस ऊन को कताई के लिए लेकर जाएंगे। यहाँ इनका पड़ाव कुछ ही दिनों का होता है जब भेड़ों को बुग्यालों से चरा कर ऊन के लिए लाया जाता है। भेड़ पालन और ऊन का व्यापार ही यहाँ की पुस्तैनी आजीविका है।
हमारा पहला पड़ाव हर्षिल से 12 किलोमीटर गंगनानी में था, जिसमें 8 किलोमीटर की चढ़ाई शामिल है। गंगनानी से 3 किलोमीटर पहले लाल देवता में पहुंचने पर दोपहर के 2 बज रहे थे। सबने यहां पर लंच किया और आगे बढ़े। 4 बजे गंगनानी पहुंचने पर पोर्टर्स ने टेंट लगा दिए थे।
कुछ देर चाय और आराम के बाद नदी की सैर की ।
शाम होते ही यारों की महफ़िल सजती है कैंप फायर और संगीत से। कोई मोबाइल नहीं, इंटरनेट नहीं, काम की कोई बात नहीं। प्रकृति के साथ सुकून में गुजरता यहाँ का हर पल आनंदित कर देता है।
अहा! हर्षिल!!!
Treking  - Easy to modrate
Best time to trek.- mid August to September
Contact for Treking - Mr राजवीर राणा .+91 94113 96078
Vijay negi- 9639468793
Approx budget- 15000 per person

Комментарии

Информация по комментариям в разработке