film shooting lightman job in Mumbai film city रोज कमाओ हजारों रुपए फिल्म शूटिंग में लाइटमैन का काम

Описание к видео film shooting lightman job in Mumbai film city रोज कमाओ हजारों रुपए फिल्म शूटिंग में लाइटमैन का काम

फिल्म शूटिंग में कई प्रकार के काम होते हैं जिन्हें हम करके हजारों रुपए महीने कमा सकते हैं जिसमें एक काम लाइटमैन का भी होता है फिल्मों की शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले लाइट को भी रखरखाव करने के लिए कई व्यक्तियों की जरूरत होती है फिल्मों में अलग प्रकार की लाइटें होती हैं जिसे सिनेमा डोगरा पर अपने हिसाब से हीरो हीरोइन कलाकार एक्टरों के ऊपर कमाल करता है जिससे फिल्में खूबसूरत दिखती हैं और अंधेरे में भी उजाला काफी खूबसूरत होता है फिल्मों में इस्तेमाल करने वाले लाइट किराए पर आते हैं जिसमें शूटिंग के दौरान एक फिल्म यूनिट में 15 से 20 लाइफ में होते हैं यह लाइटमैन शूटिंग के दौरान गाड़ियों में कई सारे लाइटें जो अलग-अलग प्रकार की होती है उन्हें लाते हैं पर ऑन करते हैं उनके रखरखाव और तेरे हिसाब से लाइटिंग भी करते हैं यह लाइट किराए पर ली जाती हैं और साथ ही लाइटमैन को भी प्रड्यूसर उनके मेहनताना उनके काम के हिसाब से देता है जब से मुंबई में फिल्म सिटी का निर्माण हुआ है फिल्म यूनियन एसोसिएशन का निर्माण हुआ है तब से लाइट मजदूर यूनियन काफी सालों से इकट्ठा फिल्म सिटी के अंदर काम कर रही है एक फिल्म की शूटिंग का जब लगता है तो लाइटिंग करने में 4 से 5 दिन लग जाते हैं उसके साथ-साथ शूटिंग में भी इन्हीं लाइटों का इस्तेमाल होता है ऐसे में यह काम पहले कम पढ़े लिखे लोग लेकिन ज्यादा मेहनत करने वाले व्यक्ति करते थे लेकिन समय के साथ-साथ लाइटें भी अब बदल चुकी है अब इतनी वजन लाइट नहीं आती है जबकि स्मार्ट एलसीडी लाइट एलइडी लाइट आरजीबी लाइट आ चुकी है अब काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह काफी हल्के होते हैं और कम बिजली में भी अच्छा परफॉर्मेंस देते हैं पहले की लाइफ में बहुत ज्यादा गर्मी और ज्यादा बिजली की खपत हुआ करती थी जिससे ज्यादा लाइट इस्तेमाल करने पर कई सेक्टरों को नुकसान भी पहुंचा है लेकिन समय के साथ अब बहुत सारी लाइटें हल्की और कम गर्म होने वाली होती है जिससे आर्टिस्ट और स्टूडियो और साथी लाइट को भी मदद पहुंचती है क्योंकि ऐसी हल्की लाइटों का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है इस काम को आप आसानी से कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा इस फिल्म इंडस्ट्री में हैं आपको बता दें कि यह काम आप फिल्म लाइट हाउस पर जाकर ले सकते हैं वैसे तो लाइट हाउस बहुत सारे मुंबई में है लेकिन गोरेगांव पश्चिम के मोतीलाल नगर में ऐसे बहुत सारे लाइट है जहां पर आप आसाम काम पास है

Комментарии

Информация по комментариям в разработке