खसरा जोड़े, नया सर्वे नंबर कैसे बनाये,खसरा डाटा सुधार, रिकॉर्ड शुद्धिकरण पखवाड़ा में मिसिंग सर्वे न.

Описание к видео खसरा जोड़े, नया सर्वे नंबर कैसे बनाये,खसरा डाटा सुधार, रिकॉर्ड शुद्धिकरण पखवाड़ा में मिसिंग सर्वे न.

खसरा कैसे हटाये (डिलीट) :-    • खसरा डाटा सुधार मॉड्यूल में रिकॉर्ड श...  

स्वामित्व योजना से संबंधित सारे वीडियो :- Swamitva Yojna:    • Swamitva Yojna  


मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 एवं भू राजस्व का निर्धारण तथा पुनर निर्धारण नियम 2018 के अंतर्गत वर्तमान में प्रदेश में भू अभिलेखों का रियल टाइम संधारण भूलेख पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है एवं खसरा नक्शा खतौनी अधिकार अभिलेख आदि की ऑनलाइन डिजिटली हस्ताक्षरित प्रतिलिपि निर्धारित शुल्क पर नागरिकों को उपलब्ध की जा रही है। रिकॉर्ड को अद्यतन रखने का समस्त कार्य भूलेख पोर्टल पर संपादित किया जा रहा है । पूर्व में यह कार्य एनआईसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता था जो ऑफलाइन कार्य करता था एवं उसके डाटा का संधारण तहसीलदार के द्वारा किया जाता था तहसीलदार परिपाटी अनुसार शब्दावली भिन्न भिन्न थी। तहसीलदार प्राप्त डाटा को भूलेख पोर्टल पर पोर्ट किया गया जिसके बाद ज्ञात हुआ कि संपूर्ण प्रदेश के भू अभिलेख डाटा में एकरूपता नहीं है और नागरिकों को उपलब्ध कराए जा रहे कुछ कंप्यूटरीकृत अभिलेख पूर्णता शुद्ध नहीं है। प्रचलित नाम अभिलेख में दर्ज होना तथा आधार में वास्तविक नाम भिन्न होना इस प्रकार की भूमि स्वामी के नाम में भी त्रुटि है अभिलेखों के शुद्ध ना होने के कारण नागरिकों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे शासन की योजनाओं पीएम किसान फसल बीमा योजना आदि का लाभ प्राप्त नहीं हो पाया बैंक से ऋण प्राप्त करने में समस्या नामांतरण एवं बटवारा प्रकरणों में कार्य करने और क्षेत्रीय कर्मचारियों को कठिनाई होना है रिकॉर्ड में प्रदेश स्तर पर उपलब्ध समानता एवं रिकॉर्ड की त्रुटियों को ठीक करने हेतु भू अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।

@GYANODAY GYAN
#khasradatasudhar #रिकॉर्डशुद्धिकरणपखवाड़ा #खसराजोड़ना

Комментарии

Информация по комментариям в разработке