कहीं आपकी मिथुन लग्न की कुंडली तो नहीं, यदि हां तो एक बार इस वीडियो को अवश्य देखें

Описание к видео कहीं आपकी मिथुन लग्न की कुंडली तो नहीं, यदि हां तो एक बार इस वीडियो को अवश्य देखें

मिथुन लग्न

मिथुन लग्न में बुध लग्नेश है, अत: शुभ है। चंद्रमा मारक नहीं होगा। सूर्य तृतीयेश होने के कारण अशुभ है। शुक्र पंचमेश व द्वादशेश है, अत: शुभ फल प्रदान करेगा। मंगल षष्ठेश व
एकादशेश होने के कारण प्रबल दोषकारक है तथा मारक भी है।

शनि नवमेश होने के कारण शुभ है,परंतु उसे अष्टमेश का प्रबल दोष भी है लेकिन शनि मिथुन लग्न में अशुभ फल नहीं देगा क्योंकि शनि की मूल त्रिकोण राशि नवम भाव में पड़ती है। मिथुन लग्न में दो केंद्रों का स्वामी होने के कारण बृहस्पति केंद्राधिपति दोष से युक्त है, अत: अशुभ है। मिथुन लग्न की कुण्डली में राजयोग केवल बुध व शुक्र का ही संबंध कर सकता है लेकिन ध्यान रहे कि बुध और शुक्र का संबंध अर्थात युति केंद्र त्रिकोण में हो तो ज्यादा अच्छी रहती है। शेष योग निष्फल होंगे। अधिकतर किसी भी कुंडली में देखते हैं कि ग्रहों की अच्छी युति होते हुए भी शुभ फल नहीं मिलते क्योंकि किसी भी लग्न में उस लग्न के त्रिकोण के स्वामियों की दशा हो तभी शुभ फल प्रस्फुटित होते हैं। यदि कुंडली में त्रिकोण के स्वामी अच्छी स्थिति में हो लेकिन त्रिकोण के स्वामियों की दशा ना हो तो अच्छे योग होते हुए भी व्यक्ति को संघर्ष करना पड़ता है।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке