स्कूल से घर नही लौटी नाबालिग़ छात्रा माँ और नानी ने अपहरण करने की बात कही || Arrive 24 News

Описание к видео स्कूल से घर नही लौटी नाबालिग़ छात्रा माँ और नानी ने अपहरण करने की बात कही || Arrive 24 News

स्कूल से घर नही लौटी नाबालिग़ छात्रा माँ और नानी ने अपहरण करने की बात कही || Arrive 24 News

स्कूल से घर नही लौटी नाबालिग़ छात्रा माँ और नानी ने अपहरण करने की बात कही स्कूल आते जाते एक लड़का उसका करता था पीछा छात्रा पीछा करने वाली बात बताई थी घर वालों को ....
नानी रो रोकर सुनाई अपनी इकलौती नवासी के अपहरण की कहानी....
बीत गए 48 घंटे और पुलिस के हाथ अबतक हैं खाली....
बीते 19 फरवरी को सुबह स्कूल जाते समय किडनैप हुई छात्रा ययय
महरौली थाने की पुलिस ने किया 363 के तहत मामला दर्ज .....
जिस भारत देश के पीएम और दिल्ली के सीएम करते हैं महिला सुरक्षा की बात .....उसी देश की राजधानी दिल्ली में स्कूल जा रही 13 वर्षीय 8वीं की छात्रा रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है .... दो दिन से अभी तक लड़की का कोई अता पता नहीं चल पाया है , हालांकि महरौली थाने की पुलिस ने इस बाबत मामला तो जरूर दर्ज कर लिया है लेकिन मासूम बच्ची का अभी तक कोई अता-पता नहीं है साथ ही परिजनों का आरोप है कि स्कूल जाते समय एक युवक अकसर लड़की का पीछा किया करता था । 
बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ ये है हमारे देश का नारा और उसी देश की राजधानी दिल्ली में बेटीयाँ कितनी महफ़ूज हैं इसकी गवाही दे रही हैं ये तस्वीरें एक तरफ जहाँ हाथ में अपनी इकलौती नाबालिग़ बेटी की फ़ोटो लेकर बैठी ये माँ सदमे में है और दूसरी तरफ नाबालिग छात्रा की नानी जोकि रो रोकर अपना दर्द बयां कर रही हैं इनका आरोप है कि कल सुबह बेटी स्कूल पढ़ने गई थी और 48 घंटे से ऊपर हो गए बच्ची अबतक घर नही लौटी है परिजनों के मुताबिक़ उसका अपहरण कर लिया गया है और पुलिस है जोकि कुछ करने को तैयार नही है कहा जा रहा है कि जब वो स्कूल पढ़ने जाती थी तो कोई अंजान शख्स उसका पीछा किया करता था ..... ।

हालांकि महरौली थाने की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 363 के तहत किडनैपिंग का मामला तो जरूर दर्ज कर लिया है लेकिन 19 फरवरी की सुबह से गायब हुई बच्ची का अभी तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया है फिलहाल पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी है जो कि अकसर लड़की का पीछा करता था ।
Arrive 24 News पहचान सच्चाई की

Комментарии

Информация по комментариям в разработке