Maulana Sayyed Mohammed Talha Qasmi Naqshbandi (Bayan) Amroha

Описание к видео Maulana Sayyed Mohammed Talha Qasmi Naqshbandi (Bayan) Amroha

Jalsa
अमरोहा। बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था तहरीक ए मसावात आर्गेनाइजेशन की ओर से नगर पालिका परिषद प्रागण में महफिल ए यादे सहाबा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कारी अहसान की तिलावत कुरान पाक व कलीम सहसपुरी ने नात पाक से किया। जबकि सलीम अमरोहवी व शहजाद परवेज एडवोकेट ने मनकबत पेश की।
जलसे को खिताब करते हुए भिवंडी महाराष्ट् से तशरीफ लाए हजरत मौलाना तलहा कासमी नक्शबंदी व हजरत मौलाना सैयद अशहद रशीदी ने कहा कि सहाबा इकराम का मरतबा कितना बुलंद है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिना उनकी मुहब्बत के अल्लाह के रसूल की मुहब्बत व्यर्थ है। अर्थात अगर हमें अपने रसूल से मुहब्बत करनी है तो उसके लिए सहाबा इकराम से भी मुहब्बत करना बेहद जरुरी है। इसी से पता चलता है कि हमारे नबी अपने सहाबा से कितनी मुहब्बत रखते थे। अल्लाह के रसूल ने फरमाया, जिसने मेरे सहाबा से दुश्मनी की, उसने मुझसे दुश्मनी की। मतलब साफ है कि हमें अपने प्यारे रसूल से मुहब्बत करने के लिए सहाबा इकराम से मुहब्बत करना जरुरी है। जलसे में मुख्य रुप से मौलाना इस्माईल साहब, मौलाना अमीन उददीन बनारसी, मुफ्ती रियासत, मुफ्ती अब्दुल गफूर, आदि मौजूद रहे। जलसे की सदारत मुफ्ती अब्दुल रहमान कासमी व संचालन संयुक्त रुप से हजरत मुफ्ती अफ्फान साहब व मौलाना सालिम साहब ने किया।

#Sayyed_Mohd_Talha_Qasmi_Naqshbandi #islamic #islam

Комментарии

Информация по комментариям в разработке