Sunday Funday-आओ सीखें मिथिलाक्षर। E-1 रवि रौशन कुमार

Описание к видео Sunday Funday-आओ सीखें मिथिलाक्षर। E-1 रवि रौशन कुमार

टीचर्स ऑफ बिहार के आज के इस वीडियो में आइए सीखते हैं मिथिला अक्षर कैसे लिखें। मार्च 2018 में मैथिली भाषा व लिपि को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर मैथिल समाज में सरगर्मी तेज हुई थी। मुद्दा का प्रारम्भ मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के एक वक्तव्य से हुआ था जिसमें कहा गया था कि, मैथिली भाषा मौखिक भाषा ही रही है, इसकी पाठ्य पुस्तकें देवनागरी लिपि में लिखी गई है, और इस भाषा का प्रचार-प्रसार के लिए कोई योजना नहीं हैं। मैथिली भाषा मूल रुप से बिहार के मिथिलांचल में बोली जाती रही हैं।
मैथिली भाषा, जो विश्व की मधुरतम व समृद्ध भाषा है, उसे कमतर आंकने वाला उपर्युक्त वक्तव्य का सम्पूर्ण भारत के मैथिल समाज से लेकर मिथिला के लोक प्रतिनिधि तक ने एक मत से सशक्त विरोध दर्ज किया। जिसे मानव संसाधन विभाग ने संज्ञान में लिया, पूर्ण संवेदना दिखाते हुए मिथिला लिपि की महत्ता को स्वीकार करते हुए इसके संरक्षण, संवर्द्धन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया।

वीडियो निर्माणकर्ता- रवि रौशन कुमार
माध्यमिक विद्यालय माधोपट्टी दरभंगा

Комментарии

Информация по комментариям в разработке