आलू में जिंक- सल्फर की कमी के लक्षण, पाले से कैसे बचाएं फसल || Fertilizer In Potato || Aalu Ki Kheti

Описание к видео आलू में जिंक- सल्फर की कमी के लक्षण, पाले से कैसे बचाएं फसल || Fertilizer In Potato || Aalu Ki Kheti

ये वीडियो आलू किसानों के लिए है। आलू की फसल में इन दिनों जिंक और बोरान की कमी समेत कई तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं। यही वो समय है अगर फसल में सही पोषण और रोग का प्रबंधन किया जाए तो फसल का उत्पादन अच्छा मिलता है। News Potli ने देश के वरिष्ठ पादप पोषण विशेषज्ञ Plant Nutrition Expert और मृदा वैज्ञानिक soil scientist प्रो. केएन. तिवारी से बात की। देखिए वो किसानों को क्या सलाह दे रहे हैं
#aalukikheti #pottato ##agriculture #newspotli

आलू किसान जरुर देंखे वीडियो
आलू में जिंक की कमी के लक्षण जानिए
आखिर क्यों छोटी हो रही हैं ऊपर की पत्तियां
कैसे पूरी करें आलू की फसल में जिंक की कमी
जिंक की कमी की बीमारी को अंग्रेजी में लिटिल लीफ कहते हैं
जानिए झुलसा रोग से बचाव के प्रारंभिक तरीके
आलू की पत्तियों के नीचे लगे हो सकते हैं रस चूसक कीट
पत्तियों पर काले धब्बे का मतलब वहां पर कीटों ने रस चूस लिया
पहले कीटों का नियंत्रण करें फिर पोषण (जिंक, यूरिया, डीएपी आदि) का प्रयोग करें

“पौधे की ऊपर की पत्तियों का छोटा होना रोग नहीं, जिंक की कमी” : प्रो. तिवारी
ज्यादा डीएपी के प्रयोग से खेतों में फास्फोरस का स्तर बढ़ा-प्रो. तिवारी
“जिंक और फास्फोरस का आपस में दुश्मनी का रिश्ता है”
फास्फोरस की उपलब्धता बढ़ने पर जिंक की कमी हो जाएगी
आलू की पत्तियों का ऊपर की ओर मुड़ा होना बोरान की कमी का लक्षण
बोरान की कमी दूर करने के लिए एक टंकी में 30 ग्राम बोरेक्स मिलाकर छिड़काव करें

आलू का कंद जब 10-15 ग्राम का होता है और पत्तियां पीली पड़े तो गंधक की कमी के लक्षण
गंधक (सल्फर) की कमी होने पर एक एकड़ में 10 किलो बेंटोनाइट सल्फर डालें
“घुलनशील उर्वरक और माइक्रो न्यूटन का प्रयोग करने से आलू ज्यादा पैदा होगा और जल्द सड़ेगा नहीं”
“नाइट्रोजन की कमी होने पर दानेदार यूरिया की जगह नैनो यूरिया का छिड़काव करें”
एक टंकी में 60 मिलीलीटर नैनो यूरिया का घोल बनाकर छिड़काव करें
“एक एकड़ में 8 टंकी का छिड़काव करना चाहिए”
“जमीन पर यूरिया नहीं पड़ने से खरपतवार को नहीं पौधे को फायदा होगा”
“नैनो का गुण है वो सूखा, पाला, आदि से जो ब्लाइट (झुलसा) रोग होता है, वो उससे बचाता है”


जिंक कमी का उपाय - Zinc deficiency symptoms in potato

पत्तियों पर जिंक सल्फेट का घोल बनाकर पत्तियों पर छिड़काव करें
बाजार में उपलब्ध (जिंक सल्फेट मोनोहाइड्रेट-35% जिंक) 0.3 फीसदी का छिड़काव करें
एक टंकी (15 लीटर) में 45 ग्राम जिंक सल्फेट घोलकर छिड़काव करें
दूसरा छिड़काव 8-10 दिन में करने से जिंक सल्फेट की कमी पूरी होगी


बोरान की कमी दूर करने के लिए- Boron deficiency in potato crops
बोरान की कमी से आलू में ऊपर की पत्तियां मुड़ जाती हैं
एक टंकी (15 लीटर) में 30 ग्राम बोरेक्स पाउडर मिलाकर छिड़काव करें
एक बार में एक एकड़ में 8 टंकी (स्प्रे) करें
दोबारा उसी खेत में 8 से 10 दिन में दोबारा बोरेक्स का छिड़काव करें

Комментарии

Информация по комментариям в разработке