tiger jairam mahato today news I जयराम महतो की चंदे की अग्नि परीक्षा I क्या है कानून की कसौटी I

Описание к видео tiger jairam mahato today news I जयराम महतो की चंदे की अग्नि परीक्षा I क्या है कानून की कसौटी I

पश्चिम बंगाल के राहुल बेनर्जी ने आरोप लगाया है कि #जेएलकेएम पार्टी ने विदेशी डोनेशन लिए हैं और #जयराम_महतो पर कार्रवाई का मांग किया है राहुल बेनर्जी ने जो पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और इसके ऊपर। #झारखंड के जो चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर हैं, उनके तरफ से एक पत्र जो है। डिवीजनल कमिश्नर #बोकारो को लिखा गया है कि इस शिकायत की जांच की जाए। हम ये जानते हैं कि देश के अंदर में फॉरिन डोनेशन पोलिटिकल पार्टीस के लिए बाधित है। रोक है उसके ऊपर।फॉरिन कॉन्ट्रिब्यूशन रजिस्ट्रेशन अक्ट है ऐफ़ सीआर ए उसके तहत पोलिटिकल पार्टीस को बाहर से डोनेशन लेना मना है।

लेकिन ये बहुत ही विवादित मामला है क्योंकि पहले भी आरोप आम आदमी पार्टी के ऊपर 2013 से लगता आ रहा है कि उन्होंने करीबन 7,00,00,000 जो कि इस।साल के मई के महीने में 2024 में एनफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट प्रवर्तन निदेशक के तरफ से भी आरोप लगाया गया था कि तकरीबन ₹7,00,00,000 #आमआदमीपार्टी ने सऊदी अरबिया मिडिल ईस्ट ओमान, यूएई ऐसे देशों के कॉन्ट्रिब्यूशन से लिए जिसमें की जो।दान करता थे। उनकी ऐडेंटिटी को छुपाया गया था।

कुछ भी पासपोर्ट, ईमेल, आइडी और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल कर कर के उन डोनेशन को दिया गया था। लेकिन आम आदमी पार्टी ने सारे आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि ये एक राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप है जो कि बराबर #बीजेपी के लोग करते रहते हैं।ये जो फॉरिन डोनेशन का मामला है, ये कोई नया नहीं है, बहुत पुराना है। इसमें बी जे पी और #कांग्रेस के ऊपर भी आरोप लग चुका है और इस कड़ी में अब जे एल के एम भी शामिल हो गया है। जयराम महतो की पार्टी पर भी आरोप लगा है।

#jairammahto #jairam #jairammahato #jharkhand #jharkhandnews #jharkhandpolitics #jharkhand_news #jharkhandi #jlkm #jlkmedia

For suggestions, write to [email protected]
#newsupdate #indianews #foreignaffairs #stockmarketnews #worldnews

Subscribe    / @theraisinahills  
Twitter:   / theraisinahills  
Facebook: https://www.facebook.com/profile.php?...
website: https://theraisinahills.com/
Instagram:   / theraisinahills  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке