Durga kavach in hindi - दुर्गा कवच हिंदी में | स्वर - भास्कर पंडित | Mantra Sarovar | मंत्र सरोवर

Описание к видео Durga kavach in hindi - दुर्गा कवच हिंदी में | स्वर - भास्कर पंडित | Mantra Sarovar | मंत्र सरोवर

Durga kavach in hindi - दुर्गा कवच हिंदी में | स्वर - भास्कर पंडित | Mantra Sarovar | मंत्र सरोवर


______________________________________________________________________

This durga kavach in hindi is created By Bhaskar Pandit & team
भास्कर पंडित

______________________________________________________________________

durga kavach hindi mein / durga kavach in hindi / durga kavach hindi /
दुर्गा कवच पाठ हिंदी में / दुर्गा कवच पाठ / दुर्गा कवच पाठ हिंदी / दुर्गा कवच हिंदी में /
संपूर्ण दुर्गा कवच


यह एकमात्र ऐसा दुर्गा कवच है जिसे इस प्रकार बनाया गया है की इसका श्रवण कर रहे श्रोता को यह स्पष्ट अनुभव हो सके की इस कवच का पाठ करते समय माँ देवी उसके समस्त अंगों , शरीर , मन , और परिवार आदि सभी की रक्षा कर रहीं हैं
इसके लिए हमने हर देवी का चित्र और वो हमारी किस प्रकार रक्षा करतीं है इसका वर्णन करते हुए 288 विभिन्न चित्रों का उपयोग किया है
तो प्रेम पूर्वक शरणागत होकर माता का ध्यान करते हुए इस कवच का श्रवण कीजिये

______________________________________________________________________


यह पवित्र देवी कवच श्री ब्रम्ह देव ने मार्कण्डेय जी के आग्रह करने पर बताया था , देवी कवच के पठन, पाठन एवं श्रवण करने से, देवी माँ, मनुष्यों की सब प्रकार से रक्षा करती हैं इस स्तुति में भक्त, माँ से, अपने शरीर के समस्त अंगों की रक्षा के लिए प्रार्थना करता है स्वयं ब्रम्हा जी ने कहा है कि देवी का कवच गोपनीय से भी परम गोपनीय, पवित्र तथा सम्पूर्ण प्राणियों का उपकार करने वाला है।
तो आइये भक्त जनो माता का ध्यान करते हुए देवी कवच के द्वारा हमलोग अपने शरीर के समस्त अंगों तथा सब प्रकार की रक्षा के लिए, माँ जगदम्बा से प्रार्थना करें
बोलिये जय माता की
ॐ श्री चंडी कवच के ब्रम्हा ऋषि, अनुष्ठुप छन्द , चामुंडा देवता अंग न्यास में कही गयी माताएं बीज, दिग्बंध देवता तत्व हैं श्री माँ जगदम्बा की प्रीति के लिये सप्तसती के पाठाङ्ग भूत जप में इसका विनियोग किया जाता है
ॐ श्री चण्डिका देवी को नमस्कार है
मार्कण्डेय जी ने श्री ब्रम्हा जी से कहा - पितामह ! जो इस संसार में परम गोपनीय है तथा मनुष्यों की सब प्रकार से रक्षा करने वाला है और जो अब तक आपने दूसरे किसी के सामने प्रकट नहीं किया हो, ऐसा कोई साधन मुझे बताइये।
ब्रम्हा जी बोले - ब्रह्मन्! ऐसा साधन तो एक मात्र देवी का कवच ही है, जो गोपनीय से भी परम गोपनीय है, पवित्र तथा सम्पूर्ण प्राणियों का उपकार करने वाला है। हे महामुने! उसे श्रवण करो।

देवी की नौ मूर्तियां हैं जिन्हे नौ दुर्गा कहते हैं उनके पृथक-पृथक नाम बतलाए जाते हैं
प्रथम नाम शैलपुत्री है, दूसरी मूर्तिका नाम ब्रह्मचारिणी है। तीसरा स्वरूप चन्द्रघण्टा के नाम से प्रसिद्ध है। चौथी मूर्ति को कूष्माण्डा कहते हैं।
पाँचवीं दुर्गा का नाम स्कन्दमाता है। देवी के छठे रूप को कात्यायनी कहते हैं। सातवाँ कालरात्रि और आठवाँ स्वरूप महागौरी के नाम से प्रसिद्ध है। नवीं दुर्गा का नाम सिद्धिदात्री है।
ये सब नाम सर्वज्ञ महात्मा वेदभगवान् के द्वारा ही प्रतिपादित हुए हैं...............


_____________________________________________________________

durga kavach ke fayde / durga kavach ke labh / durga kavach pathke fayde / durga kavach path ke labh
दुर्गा कवच के फायदे / दुर्गा कवच के लाभ / दुर्गा कवच पाठ के लाभ


जो मनुष्य अग्नि में जल रहा हो, रणभूमि में शत्रुओं से घिर गया हो, विषम संकट में फँस गया हो तथा इस प्रकार भय से आतुर होकर, जो माँ भगवती दुर्गा की शरण में प्राप्त हुए हों, उनका कभी कोई अमङ्गल नहीं होता।
युद्ध के समय, संकट पड़ने पर भी, उनके ऊपर कोई विपत्ति नहीं दिखाई देती। उन्हें शोक, दुरूख और भय की प्राप्ति नहीं होती।
जिन्होंने भक्तिपूर्वक माँ दुर्गा देवी का स्मरण किया है, उनका निश्चय ही अभ्युदय होता है...................


Durga kavach in hindi 288 chitron sahit vistrit varnan
___________________________________________________

Voice By - Bhaskar Pandit
स्वर - भास्कर पंडित
___________________________________________________

"लगाइये आस्था की डुबकी "
~ मंत्र सरोवर ~
Mantra Sarovar
___________________________________________________

#Durgakavachinhindi #दुर्गाकवचहिंदीमें #MantraSarovar

Комментарии

Информация по комментариям в разработке