Rapti River Flood Alert | मानकोट टेंगनहिया सहित 10 गांवों में राप्ती ने तेज की कटान | Breaking News

Описание к видео Rapti River Flood Alert | मानकोट टेंगनहिया सहित 10 गांवों में राप्ती ने तेज की कटान | Breaking News

apti River Flood Alert | मानकोट टेंगनहिया सहित 10 गांवों में राप्ती ने तेज की कटान | Breaking News
#rapti #raptiriver #raptinadi #flood #floods #flooring #balrampur #balrampurnews #news #breakingnews #tsoi #theswordofindia #bjp #akhileshyadav #kejriwal #modi #rahulgandhi



मानकोट टेंगनहिया सहित 10 गांवों में राप्ती ने तेज की कटान

बलरामपुर । मोहम्मस शकील
राप्ती का जलस्तर घटने के साथ ही कटान का खतरा बढ़ता जा रहा है। सदर तहसील के मानकोट टेंगनहिया समेत दस गांवों में कटान होने के कारण ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने कर्मियों को अलर्ट करते हुए मौके पर नजर रखने को कहा है।

बारिश के कारण पहाड़ी नाले के साथ ही राप्ती नदी भी अब लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गई है। मानकोट टेंगनिया गांव के पास राप्ती ने कटान तेज कर दी है। नदी कटान करते हुए गांव के किनारे तक पहुंच गई है। ग्रामीण पारस यादव, मोती यादव, राम चंद्र यादव, लालजी यादव, राम कुमार, सिरताज सहित अन्य का कहना है कि कटान तेजी से हो रही है। इससे समस्या बढ़ गई है। वहीं, उतरौला के लालनगर,मिलौली बाघाजोत,मटयरिया डीह, सुरहिया देवर,परसौना, गोनकोट, महुवधनी, कटरा,बौडीहार में कटान चल रही है। इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।
महारागंज तराई की ग्राम पंचायत बेला में राप्ती नदी की कटान तेज है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव, राजेश कुमार, अजय कुमार पांडे,कृष्ण मोहन,राम मूरत,राम नरेश,उदयभान नीरज, त्रिभुवन,जगत राम,शारदा प्रसाद आदि ने बताया कि अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से संबंधित विभाग को राप्ती नदी से हो रही कटान की सूचना लगातार दे रहे है। लेकिन अभी तक कटान रोकने के लिए कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।

जिन इलाकों में कटान की सूचना मिल रही है, वहां के राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थिति पर नजर रखकर रिपोर्ट देने को कहा गया है। प्रशासन की हर स्थिति पर नजर है।
प्रदीप कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व

Комментарии

Информация по комментариям в разработке