पितृ अमावस्या की कथा || Pitru Amavasya Ki Katha || सर्व पितृ अमावस्या की कथा
नमस्कार दोस्तों आज 21 सितंबर 2025, सर्वपितृ अमावस्या के दिन मैं आप सभी के समक्ष पितृ अमावस्या की कथा प्रस्तुत कर रही हूं। आश्विन मास की अमावस्या को पितृ अमावस्या, श्राद्ध अमावस्या, सर्वपितृ अमावस्या कहा जाता है। पितृ पक्ष के दिनों में पितर धरती पर आते हैं. ताकि 16 दिनों तक वह अपने परिजनों के बीच रहकर अन्न और जल ग्रहण कर तृप्त हो सकें। पूर्वजों की इस आशा को पूरा करने के लिए जिस तिथि को पूर्वज की मृत्यु हुई हो उसी तिथि को उन के श्राद्ध और तर्पण किए जाते हैं | ऐसे में अगर उन्हें तृप्त न किया जाए, तो उनकी आत्मा अतृप्त ही लौट जाती है. जिसके प्रभाव से घर-परिवार के लोगों को भी आए दिन दु:ख-तकलीफ का सामना करना पड़ता है। आश्विन माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सर्व पितृ श्राद्ध तिथि कहा जाता है। सर्व पितृ अमावस्या के दिन उन पितरों का श्राद्ध किया जाता है, जिनकी मृत्यु की तिथि पता नहीं होती है। इसलिए बहुत जरूरी है कि अगर आप इस दिन आप जिन भूले-बिसरे पितरों की पुण्य तिथि भूल चुके हैं उनका इस तिथि पर श्राद्ध कर दें। सर्वपितृ अमावस्या पितृ पक्ष का अंतिम दिन होता है, इस दिन ही पितरों की विदाई होती है इसलिए इस दिन आप सभी पितरों का ध्यान करें., उनसे किसी भी भूल के लिए क्षमा याचना करते हुए विदा करें |
पितृ अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर साफ-सुथरे कपड़े पहनें। पितरों के तर्पण के निमित्त सात्विक पकवान बनाएं जो भोजन बनाया है, उसमें से और पंचबलि भोग के तहत देव, गाय, कौआ, कुत्ता और चीटियों के लिए भोग निकालना चाहिए. इसके बाद ब्राह्मणों को खीर, पूड़ी, सब्ज़ी, मिष्ठान, लौंग-इलाएची व मिश्री आदि अन्य चीजें श्रद्धा पूर्वक खिलाएं. इसके बाद ब्राह्मणों को वस्त्र-दक्षिणा देकर विदा करें और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें. इस दिन जब आप श्राद्ध करें तो उसमें लोहे के बर्तन, बासी फल-फूल और अन्न का उपयोग न करें।
Hello friends, today 21st September 2025, on the day of Sarva Pitru Amavasya, I am presenting the story of Pitru Amavasya to all of you. Amavasya of Ashwin month is called Pitru Amavasya, Shraddha Amavasya, Sarva Pitru Amavasya. During the days of Pitru Paksha, ancestors come to the earth. So that for 16 days he can be satisfied by staying with his family members by taking food and water. To fulfill this hope of the ancestors, on the date on which the ancestor died, their Shradh and Tarpan are performed on the same date. In such a situation, if they are not satisfied, then their soul goes back unsatisfied. Due to which the people of the family also have to face sorrow and pain every day. The new moon day of Krishna Paksha in the month of Ashwin is called Sarva Pitru Shraddha Tithi. On the day of Sarva Pitru Amavasya, Shradh is performed for those ancestors whose date of death is not known. Therefore, it is very important that if you have forgotten the date of death of the forgotten ancestors on this day, you should perform Shradh on this date. Sarva Pitru Amavasya is the last day of the Pitru Paksha, on this day the ancestors are departed, so on this day you should meditate on all the ancestors, apologizing to them for any mistake.
On the day of Pitru Amavasya, wake up early in the morning and take bath and then wear clean clothes. For the purpose of offering the ancestors, make a sattvik dish, from the food that has been prepared, and under the Panchbali Bhog, food should be taken out for the gods, cows, crows, dogs and ants. After this, feed kheer, puri, vegetables, sweets, cloves-cardamom and sugar candy etc. to Brahmins with reverence. After this, send off the Brahmins by giving them clothes and dakshina and take their blessings by touching their feet. When you do Shradh on this day, do not use iron utensils, stale fruits and flowers and food in it.
#पितृअमावस्याकीकथा #sarvpitruamavasyakikatha #pitruamavasyakikatha #pitraamavasya
Информация по комментариям в разработке