Delhi Excise Policy: केजरीवाल की नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर BJP का प्रदर्शन, गर्माई दिल्ली की सियासत

Описание к видео Delhi Excise Policy: केजरीवाल की नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर BJP का प्रदर्शन, गर्माई दिल्ली की सियासत

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) सरकार ने नियमों व प्रक्रिया का उल्लंघन कर शराब कंपनियों (Liquor Companies) को फायदा पहुंचाने के लिए ‘गुटबंदी’ को बढ़ावा दिया. मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए लेखी ने कहा कि शराब के कारोबार में हुए बड़े घोटाले (Scam) की वजह से राजकोष को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि आप (AAP) की सरकार ने दिल्ली में शराब कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर गुटबंदी को बढ़ावा दिया.

लेखी ने दावा किया कि लाइसेंसधारियों को करीब 144.36 करोड़ रुपये की छूट दी गई जबकि एक कंपनी को पेशगी के तौर पर जमा 30 करोड़ की राशि नियमों और प्रक्रिया का अनुपालन किए बिना लौटा दी गई. लेखी ने कहा कि वह नहीं जानती कि कौन जेल जाएगा, लेकिन ऐसे दस्तावेज और हस्ताक्षर हैं जो नयी आबकारी नीति को लागू करने का फैसला लेने और अनियमितता करने में उनकी संलिप्तता को साबित करते हैं.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке