सरकार बचाने और जेल जाने से बचने के लिए अमित शाह की ‘क़ुर्बानी’…!

Описание к видео सरकार बचाने और जेल जाने से बचने के लिए अमित शाह की ‘क़ुर्बानी’…!

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संसद में अपमान कर बुरा फंसे, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संकट से उबारने के सभी प्रयास असफल हो गए. मोदी ने देखा कि अब दोस्त को बचाना नामुमकिन हो रहा है तो कुर्सी की ख़ातिर वो करने को भी तैयार होते नज़र आ रहे हैं, जिसकी उम्मीद शायद अमित शाह को भी नहीं रही होगी. स्क्रिप्ट रेडी है, उसे पढ़ा जाना भर ‘शेष’ है. तो देखते-सुनते हैं, बाबा साहब पर रार और तकरार को लेकर NDA की अंदरूनी राजनीति एवं बीजेपी ‘बी टीमों’ के रूख से जुड़ी संभावनाओं पर एक्सपर्ट्स व्यू…

आज के मेहमान हैं
1. अजय शुक्ल - सीनियर जर्नलिस्ट
2. संजीव चंदन - सीनियर जर्नलिस्ट
3. के.पी. मलिक - सीनियर जर्नलिस्ट
4. बिनॉय ठाकुर - सीनियर जर्नलिस्ट
5. रविन्दर सिंह श्योराण - सीनियर जर्नलिस्ट

Комментарии

Информация по комментариям в разработке