Uttarakhand में धर्म परिवर्तन का क्या है इतिहास | Highlanders EP 07

Описание к видео Uttarakhand में धर्म परिवर्तन का क्या है इतिहास | Highlanders EP 07

उत्तराखंड में UCC यानी उत्तराखंड कॉमन सिविल कोड लागू होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. UCC लागू होने से पहले ही इसके समर्थन और विरोध में कई तर्क मौजूद है. जो समर्थन कर रहे हैं, उनका मानना है कि इससे सभी धर्मों को मानने वाले एक कानून के तहत आ जाएंगे. जबकि जो विरोध कर रहे हैं, उनका मानना है कि राज्य में महज 15 फीसद गैर हिंदू है, ऐसे में तमाम जरूरी मुद्दों को छोड़कर महज वोटों के ध्रुवीकरण के लिये UCC का राग सरकार गा रही है. सरकार को लाना था भू-कानून और सरकार ला गई कॉमन सिविल कोड. खैर, अब इस समर्थन और विरोध को कुछ देर के लिये हम थोड़ा दूर रख देते हैं और अपने मूल काम पर लौटते हैं, जो है इतिहास को बांचना.
Uniform Civil Code जब तब लागू हो, उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर उत्तराखंड में विभिन्न गैर हिंदू धर्मों की आमद आखिर कब हुई. आखिर कब यहां पर पहले पहले धर्म परिवर्तन हुये और अगर हुये भी तो उसके क्या सामाजिक परिणाम निकले.

Join this channel to support baramasa:

   / @baramasa  

बारामासा को फ़ॉलो करें:

Facebook:   / baramasa.in  

Instagram:   / baramasa.in  

Twitter:   / baramasa_in  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке