अमेरिकन केसर (कुसुम) की पूरी जानकारी || Safflower full information.

Описание к видео अमेरिकन केसर (कुसुम) की पूरी जानकारी || Safflower full information.

नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए एक ऐसा पौधा लाया हूं जो कि अमेरिकन केसर के नाम से फेमस है  जिसको हिंदी में कुसुम और इंग्लिश में सेफफ्लावर कहते हैं,,,
आज मैं इस वीडियो में बात करने वाला हूं कि अमेरिकन केसर को उगाना कैसे है इसके फूल से केसर कैसे निकालनी है और इसके बीज कैसे निकालने हैं इसकी मार्केट में क्या कीमत है और इसके क्या क्या बेनिफिट है,
दोस्तों अमेरिकन केसर या कुसुम को उगाने का यह बिल्कुल सही समय है आप नवंबर और दिसंबर यह 2 महीने आप इसको होगा सकते हैं,,
इसको उगाने के लिए जो आप मिट्टी का मिश्रण लेंगे उसमें 30 परसेंट खाद होनी चाहिए खाद जाए गोबर की हो या वर्मी कंपोस्ट हो या घर के कूड़े की बनी हुई खाद हो आप उसको मिला सकते हैं,,,
मात्र तीन चार दिन में इसके बीज से अंकुर निकल आएंगे,
अगर बात करें इसके बीच के कीमत की तो इसका बीज ऑनलाइन आपको मिल जाएगा इसका बीज 5000 के हजार बीज भी मिल जाएंगे या आपको 20 ग्राम 400 के मिल सकते हैं कीमत ऑनलाइन ऊपर नीचे होती रहती है,
ऑनलाइन का लिंक भी हम इसमें आपको दे देंगे जेसीबी भाई को भी चाहिए होगा वह उसमें जाकर खरीद सकते हैं,,
दोस्तों यह एक ऐसा पौधा है जिसकी हर चीज काम आती है इसके पत्तों की हरी सब्जी बना सकते हैं जो कि पालक से भी ज्यादा पौष्टिक होते हैं,,
इसके जो फूल होते हैं और मैं बहुत सारे औषधीय गुण होते हैं इसीलिए इसको केसर का नाम दिया गया है जबकि दोस्तों यह असली केसर नहीं है कुछ लोग इसको असली केसर के नाम पर बेच रहे है और लोगों को थकते हैं उनसे काफी कीमत में इसको भेजते हैं जबकि मार्केट में इसकी कीमत काफी कम है,,,,,
इस पौधे की हाइट लगभग 4 फीट के आसपास होती है इससे जो फूल निकलते हैं उनको निकलने में 3 महीने लग जाते हैं जाने की फरवरी के आसपास और 5 महीने में बीज तैयार हो जाएंगे,,

अब बात करते हैं इसके फूलों की कीमत की तो इसके फूलों की कीमत ऑनलाइन लगभग ₹10000 किलो है ऑनलाइन का लिंक में इसमें डाल दूंगा जिसको भी खरीदना है आप वहां से खरीद सकते हैं,,
इसका उपयोग दोस्तों मिठाई बनाने में स्वीट डिश बनाने में, इसकी चाय बनाई जाती है जिसको कुसुम चाय कहते हैं  इसको बहुत सारे औषधियों में भी यूज किया जाता है गर्मियों में आप इससे ठंडाई बना सकते हैं



#ameriankesar #कुसुम #safflower #kesarseeds #kesarflower #saffron

Комментарии

Информация по комментариям в разработке