Shree Manorama golok tirth nandgaon shirohi rajasthan || यह गोशाला किसी अभयारण्य से कम नहीं

Описание к видео Shree Manorama golok tirth nandgaon shirohi rajasthan || यह गोशाला किसी अभयारण्य से कम नहीं

श्री पथमेड़ा गोधाम के बहुद्देश्य गोसेवा प्रकल्पों की क्रिन्यावित हेतु श्रीसुरभि गोमाता की पावन प्रेरणा से अर्बुदांचल की पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य राजस्थान प्रदेश के सिरोही तहसील के रायपुर ग्राम पंचायत के केसुआ ग्राम की एक विशिष्ठ गोभक्त द्वारा 300 विधा भूमि भेंट की गईं थी । इसी भूमि पर 2005 में श्रध्देय स्वामीजी महाराज के दो माह का चातुर्मास सम्पन्न हुआ । चातुर्मास अनुष्ठान की अवधि में ही वृक्षारोपण तथा भूमि समतलीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया था । बाद में गीता जयन्ती के पावन पर्व पर आयोजित रा.का.क.म के अवसर पर श्री पथमेड़ा गोधाम से जुडे हुए गोभक्तों को अक्षय भूमि दान की अपील की गई। परिणाम स्वरूप 2010 तक सभी गोभकतों से कुल 2000 बीधा भूमि प्राप्त हुई । 500 बिधा भूमि वृक्षारोपण भी हो गया । इसी वर्ष पूज्य सन्तों की पावन प्रेरणा तथा सत्संकल्प से प्रेरित होकर श्री पथमेड़ा गोधाम की महासभाने 2011 के दीपावली के ज्योर्तिमय पर्व पर भारतीय गोकल्याण महामहोत्सव का ऐतिहासिक एवं अनुपम आयोजन इस भूमि पर करनें का निर्णय लिया गया । तथा पूज्य सन्तों की आज्ञा से इस सुरभ्य स्थान का नाम रखा श्री मनोरमा गोलकतीर्थ यहाँ पर अभिनव वृज के रुप में नन्दगांव बरसाणा, मधुपुरी, वृन्दावन, गोकुल आदि छ : गावों की स्थापना जिसमें श्रीसुरभी शक्तिपीठ, पंचगव्य, चिकित्सालय सहित गोसंवर्धन, पंचगव्य कृषि अनुसंधान, उपासना, शिक्षा संस्कार के निमित सेवा प्रक्लप प्रस्तावित है ।

#nandgaon
#gomata
#gosala


you can also follow me on instagram g.p_raj ☺️

Комментарии

Информация по комментариям в разработке