Subscribe to our channel watch more spiritual videos
अगर आपकी भी नींद सुबह ३ से ५ के बिच खुलती है तो आप इस विडियो को पूरा जरुर देखे और जानिए की ब्रह्म मुहूर्त पर जागने पर मनुष्य को क्या संकेत मिलते है और उसका क्या अर्थ होता है. श्री कृष्ण कहते है की ब्रह्म मुहूर्त का समय सबसे उत्तम होता है.
भगवान श्री कृष्ण के अनुसार व्यक्ति को उसके karmo के अनुसार ही फल प्राप्त होता है अच्छे कर्म करने के लिए, जीवन में सफलता हासिल करने के लिए हम सभी को नियम कानून मानकर jarur चलना चाहिए,
dosto जब भी परिवार पर कोई संकट आने वाला होता है या परिवार के किसी सदस्य पर कोई संकट आने वाला होता है तो us se पहले हमारे घर में कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं जिन्हें hame kabhi bhi nazarandaaz yaani ke ignore नहीं करना चाहिए, तो आइए आज हम आपको बताते हैं रोज सुबह उठने के bad व्यक्ति को क्या काम करने चाहिए जिससे उसके घर में सुख सुख-समृद्धि बनी रहे और aise wo कौन से संकेत है जो घर पर आने वाले संकट के बारे में हमें पहले ही आगाह करते हैं
sbse phle to व्यक्ति को सुबह में सूर्य के उदय होने से pahle ही उठ जाना चाहिए, क्योंकि हिंदू शास्त्र में यह मान्यता है कि jis bhi व्यक्ति को सूर्य भगवान swayam आकर जगाते हैं, उस व्यक्ति के जीवन में कभी भी कुछ अच्छा नहीं होता है, इसलिए व्यक्ति को यह प्रयास करना chahiye ki wo surya uday se pehle hi उठकर स्नान आदि करके ईश्वर की पूजा, jaap, taap ध्यान नित्यकर्म pure कर le, iske alawa dosto subah uth kar अपने घर के sabhi khidki darwajo ko खोल दें, ताकि सूर्य की किरणें आपके घर में प्रवेश कर सके ghar के आंगन की सफाई अच्छे से कर ले ताकि माता लक्ष्मी का आपके घर में आगमन हो, dosto subah uthkar सबसे पहले ईश्वर का नाम अपने मुंह से बोले ईश्वर को धन्यवाद कीजिए ki he ishwar आपकी वजह से ही मुझे यह जीवन प्राप्त हुआ है आपकी वजह से मुझे यह खूबसूरत सुबह देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है और आप ही के कारण मुझे अपने जीवन में सही रहा देखने का अवसर प्राप्त हो रहा h, हे प्रभु अपनी कृपा mujpar बनाए रखें यदि मेरी ओर से कोई भूल हो जाए तो कृपया उसे क्षमा करें, मैं hamesha satya ke path par chalu, jhuth ka saya bhi kabhi mujhe na chue, he ईश्वर मुझ पर अपनी कृपा बनाए रखें
Dosto धरती पर पैर रखने से pahle धरती माता से प्रार्थना कीजिए, he dharti maa main अपना कदम आपके ऊपर रखने जा रहा हूं मुझे सही मार्ग दिखाइए, uske baad apni dono hatheliyo ko ragad kar apni hatheliyo का दर्शन कीजिए और इस मंत्र का जाप करें karagare vaste लक्ष्मी करमध्ए सरस्वती कर मूले तू गोविंदं प्रभाते कर दर्शनम्, इसका अर्थ है कि hatheli sbse ऊपर ke bhaag me माता laxmi निवास करती है मध्य में माता सरस्वती का निवास है और पूरे हाथ में श्री कृष्ण गोविंद का निवास होता है, यदि आप अपने हथेली को सुबह उठकर देखते हैं तो आपको माता लक्ष्मी देवी सरस्वती aur भगवान श्री कृष्ण का साक्षात दर्शन हो जाता है और जो भी व्यक्ति दिन की शुरुआत इन तीनों के दर्शनों से करता है उन्हें जीवन में jarur सफलता प्राप्त होती है, अपने हाथों को देखने का लाभ ye bhi है ke आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी, देवी सरस्वती की कृपा बरसेगी और आपकी जुबान से एक भी गलत शब्द किसी के लिए नहीं निकलेंगे और इस srishthi ke करता श्री कृष्ण का आशीर्वाद आपके ऊपर सदैव बना रहेगा, dosto himdu shastra ke anusar subha subha तुलसी के पेड़ का दर्शन karne chahiye, is se din bhar me koi bhi nakartmakta apko preshan nahi kar sakti, subha ke samay नित्यकर्म से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहन कर surya dev ko tambe ke लोटे से जल chadhaye, is se apko surye dev ki kripa milegi or job hi krye aap krenge usme saflta milegi, apka karye apke man mutabik hoga, आइए जानते हैं वह मुख्य बातें जो आपके जीवन में पूर्ण रुप से बदलाव ला सकती है, रात में jab bhi सोए तो हमेशा अपने सिर को दक्षिण ya पूर्व की दिशा में रखकर ही सोए, इससे आपकी आयु लंबी होती है, शास्त्रों के अनुसार संध्या के बाद कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए, agar आपके घर में कोई बच्चा है to उसे jarur कहिए कि तांबे के पात्र में जल भरकर wo surya ko jal chadhaye, isse उसके मस्तिष्क aur बुद्धि का विकास होगा, dosto jis tarah aap surya dev ko jal चढ़ाते हैं ठीक उसी तरह aapko तुलसी माता की पूजा करनी चाहिए unhe bhi जल चढ़ाना चाहिए ताकि आपके ऊपर समस्त देवी-देवताओं की कृपा बनी रहे और shastro में कहा भी जाता है कि जिस घर के आंगन में तुलसी विराजमान होती है उस घर की रखवाली समस्त देवी देवता करते हैं एवं उस घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है यदि आपके ऊपर कोई musibat आने वाली है to तुलसी के पौधे के madhyam से आपको उस विपदा का अंदेशा मिल जाता है क्योंकि जब ghar parivar ke upar kisi bhi parkar ki koi durghatna होने वाली होती है तो तुलसी का पौधा अपने आप सूखने लगता है इसका matlab यह है कि आप की परिवार के किसी सदस्य के साथ कुछ बुरा होने वाला है, आपने घर में सुख समृद्धि को बनाए रखने के लिए घर में कभी भी कांटेदार पेड़ पौधे बिल्कुल भी ना रखें, जितना हो सके हरे bhare पौधे लगाए ईश्वर के बाद दूसरा स्थान माता-पिता का होता है इसलिए अपने माता-पिता का हर दिन पैर छूकर आशीर्वाद le, क्योंकि ईश्वर हर घर में नहीं जा सकते हैं इसलिए उन्होंने माता-पिता को बनाया है ताकि उनकी कृपा आपके माता-पिता के माध्यम से आपके ऊपर बनी रहे और उनका हमेशा आदर aur सम्मान करें, कोशिश करें कि हर दिन गाय को एक रोटी jarur खिलाएं, इससे आपके घर में कभी भी अन्न कि कमी नहीं होगी, तो दोस्तों ye the wo कुछ कार्य जो सुबह करने से घर से दरिद्रता चली जाती है और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है
Информация по комментариям в разработке