पीपली नगर में 24 गांव रावत राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

Описание к видео पीपली नगर में 24 गांव रावत राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

पीपली नगर में 24 गांव रावत राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।

भारत टाइम्स
दिनेश प्रजापत/जोजावर

8जोड़े बंधे परिणय सूत्र में।
तुलसी विवाह रहा मुख्य आकर्षण के केन्द्र

#जोजावर* भीम उपखंड क्षेत्र के पीपली नगर ग्राम पंचायत के तेजाजी व पिपलाज माता जी प्रांगण में सोमवार को 24 गांव रावत राजपूत समाज सुधार समिती के तत्वावधान में सामूहिक विवाह समिति द्वारा दूसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन श्री सोनू जी महाराज आश्रम सिरीयारी में महंत श्री सोनू जी महाराज एवं प्रमुख साधु संतों के सानिध्य में समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि पृथ्वी सिंह भोजपुरा सोनू जी महाराज विधायक पुत्र रणजीत सिं विशिष्ट विवाह समिति नाथू सिंह घाटा रावत राजपूत महासभा अध्यक्ष पूर्व शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह मूल सिंह मंडावर लक्षमण सिंह ठाकुर भेरूरसिंह राव जी ठाकुर साहब लक्ष्मण सिंह उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 8 जोड़े सज-धजकर घोड़े और बग्गियों में सवार होकर बिदौली के रुप में कुड़ीवेर से रवाना हुई थोरिया लंबा चौड़ा पीपली नगर गांव के मुख्य मार्ग पर ग्राम वासियों दूल्हे दुल्हन के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया उसके हुए तोरण द्वार पहुंचे जहां पर सामाजिक परम्परा के अनुसार तौरण की रस्म अदा की गई। तत्पश्चात आधा दर्जनों पंडितों द्वारा पूर्ण हिन्दू रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पाणिग्रहण संस्कार की प्रकिया को सम्पन्न की । पीपली नगर के के इतिहास में अब तक पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न । ।
कार्यक्रम के सूत्रधार:- सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष मिट्ठू सिंह, सचिव अनूप सिंह पीपली नगर ,विवाह समिति के अध्यक्ष ठाकुर लक्ष्मण सिंह, सरवन सिंह।बीड़ा, समाज सेवी राजू सिंह छपरा, धन्ना सिंह, टीकम सिंह, राजू सिंह सतगुरु, लाल सिंह थोरिया, तारु सिंह लोचनियां, नरेंद्र सिंह कुडीवर, मदन सिंह, विक्रम सिंह, अमर सिंह, महेंद्र सिंह लोछनिया, छगन सिंह, सोहन सिंह, सोहन सिंह ,रावली मादुसिंह, राजू सिंह रावली, मोहन सिंह, नाथू सिंह, विक्रम सिंह जारेला, लक्ष्मण सिंह, मदन सिंह, लक्ष्मण सिंह मंडावर, मनोहर सिंह, घिसा सिंह, भवर सिंह, रमेश सिंह, रंजीत सिंह दूंगागुड़ा,
कुलदीप सिंह थोरिया, तारु सिंह लोचनियां, समूर्ण पंचायत के सक्रिय यूवा भामाशाह और समाजसेवी।
कार्यक्रम का माइक संचालन अध्यापक दिलीप सिंह मंडावर ने की इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य परमेश्वर, सरपंच किशन सिंह, भगवान सिंह लाखागुड़ा, सपरंच किशोर सिंह,

Комментарии

Информация по комментариям в разработке