वाह रे नागौरी शूरा, भर दिया करोड़ों का मायरा

Описание к видео वाह रे नागौरी शूरा, भर दिया करोड़ों का मायरा

बुरड़ी के गरवा परिवार ने भरा सबसे बड़ा मायरा
मायरे में 81 लाख रोकड़ा, 16 बीघा हाईवे पर जमीन, ट्रैक्टर - ट्रॉली, स्कूटी , 3 किलो चांदी, 60 तोला सोना ।
- भाई-बहन के प्रेम के अद्भुत समर्पण का देश में सबसे बड़ा मायरा
बुरड़ी, डेह, नागौर। मारवाड़ में मायरे की महानतम परंपरा को निभाते हुए तहसील क्षेत्र के बुरड़ी गांव के पूर्णाराम जी भंवर लाल जी गरवा परिवार ने करोड़ों रुपए का मायरा भरके विश्व इतिहास रच दिया है। यह मायरा झाड़ेली गांव में पोटलिया परिवार में आयोजित घेवरी देवी की पुत्री अनुष्का के विवाह समारोह के उपलक्ष में भरा गया है।
मायरे में 81 लाख रोकड़ा, 16 बीघा हाईवे पर जमीन, ट्रैक्टर - ट्रॉली, स्कूटी , 3 किलो चांदी, 60 तोला सोना समेत पूरे गांव को चांदी के सिक्के और कपड़े वितरित किए गए।
इस अवसर पर गरवा परिवार के मुखिया पूर्णाराम, भंवर लाल, टीकूराम, घासीराम, ओमप्रकाश, बीरमाराम, धर्माराम, रामदेव, रामकिशोर, रामनिवास, नरेश, अशोक, जगदीश, रामकुमार, लूणाराम, हरिराम, गोपाल, राजेंद्र, हीराराम, देवेन्द्र, अंकित, सुखाराम, दिनेश, प्रेमसुख के साथ आसपास के सैकड़ों हजारों गणमान्य जन मौजूद रहे।
गरवा परिवार के मायरेदार जाट समाज की संस्कृति को मर्यादित रुप से प्रदर्शित करते हुए रथ को सजा कर लेकर गए और ढोल नगाड़ों की थाप पर उनका स्वागत किया गया । गरवा परिवार के ऐतिहासिक मायरे पर प्रसिद्ध एंकर हरिराम किंवाड़ा और उनकी टीम ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया है।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке