1. रिक्त स्थान में या = में से उपयुक्त चिह्न लगाइए -
(i) 345 543
(ii) 654 567
(iii) 1765 5800
(iv) 7654 7654
(v) ३६५ ३६५
(vi) ६Š४० ३५६७
2. दी गई संख्याओं को विस्तारित रूप में लिखिए।
(i) 8764 =
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
(ii) 9824 =
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
(iii) 6532 =
_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
3. दी गई संख्याओं का जोड़ कीजिए।
(i) 2345 + 6789 = _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
(ii) 7890+ 1023 = _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
(iii) 6543 + 2987 = _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
(iv) १२०५ $ Š०७६ = _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
4. सही संख्या जोड़कर रिक्त स्थान भरिए।
(i) 56 + _ _ _ _ _ _ _ _ _= 100
(ii) 78 +_ _ _ _ _ _ _ _ _ = 150
(iii) 245 +_ _ _ _ _ _ _ _ _ = 500
(iv) 365 +_ _ _ _ _ _ _ _ _ = 1000
5. मैं कौन हूँ मिलान कीजिए -
(i) मैं दो सौ के 10 नोट और सौ के 4 नोट के बराबर हूँ। 3663
(ii) मेरे में से दो सौ कम करने पर मैं 4 अंकों की सबसे छोटी संख्या बन जाऊँगी। 8500
(iii) मैं चार अंकों की एक संख्या हूँ। मेरे इकाई एवं हजार के अंक समान हैं और दहाई एवं सैंकड़ा के अंक हजार के अंक के दोगुने हैं। 2400
(iv) मैं 4 अंकों की सबसे छोटी संख्या की दोगुनी हूँ। 1200
(v) मैं 8 हजार और 9 हजार के ठीक बीच में आती हूँ और मेरे इकाई और दहाई के अंक शून्य हैं। 2000
6. 4 अंको की संख्या बनाइए -
(i) ऐसी संख्या जिसके हजार का अंक इकाई के अंक का दोगुना हो।
(ii) ऐसी संख्या जिसके सैकड़ा और दहाई के स्थान पर शून्य हो।
(iii) ऐसी संख्या जिसके तीन स्थानों पर अंक 4 एवं एक
स्थान पर शून्य हो।
(iv) ऐसी संख्या जिसके हजार और सैकड़ा के अंक समान हों और
दहाई और इकाई के अंक उनके आधे हों।
(v) ऐसी संख्या जिसके प्रत्येक अंक में 2 का पूरा-पूरा भाग जाता हो।
7. नीचे दी गई संख्याओं के पैटर्न को पहचान कर खाली स्थान पर सही संख्या लिखिए -
(i)2000, ..............., 2200, 2300,............, 2500,
.............., ............., ............., ............., ............., 3100
(ii) 9876, ............, ..............,9873, 9872, ............,9870, ..............., ..............., ..............., ..............., 9865
(iii) ..............., 4734, 4834,..............., 5034, ...............,5234, 5334, ..............., ..............., ...............,
5734
(iv) 9813, 9803,..............., ..............., ..............., 9763, 9753, ..............., ..............., ............., 9713
(v) १८६०, ..............., ...............,४८६०, ५८६०,
..............., ..............., ..............., ६८६०
8. रीना के पास 2355 रुपये थे। उसके पिता ने उसे 4675 रुपये और दिए। अब रीना के पास कुल कितने रुपये हैं?
हल :-
रीना के पास रुपये थे =
पिता ने उसे रुपये दिए =
अब रीना के पास कुल रुपये हैं =
9.एक किसान के पास 578 आम थे। उसने 324 आम और खरीद लिए। अब उसके पास कुल कितने आम हैं?
हल :-
किसान के पास आम थे =
उसने आम खरीद लिए =
अब उसके पास कुल आम =
10. एक पुस्तकालय में ५६३० किताबें थीं। उसमें २४३५ नई किताबें और रखी गईं। अब पुस्तकालय में कुल कितनी किताबें हैं?
हल :-
पुस्तकालय में किताबें थी =
नई किताबें रखी गईं =
पुस्तकालय में कुल किताबें =
11. एक स्कूल में 432 लड़के और 389 लड़कियाँ हैं। स्कूल में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
हल :-
स्कूल में लड़के =
स्कूल में लड़कियाँ =
स्कूल में कुल विद्यार्थी =
12. एक कार यात्रा के दौरान पहले दिन 289 किलोमीटर और दूसरे दिन 476 किलोमीटर चली। कुल कितने किलोमीटर की यात्रा तय हुई ?
हल :-
कार यात्रा के पहले दिन =
दूसरे दिन =
कुल यात्रा =
#RBSEClass4Maths,
#RajasthanBoardClass4,
#Class4MathsChapter3,
#SankhyaonKiTulnaEvamJodGhatav,
#NumberComparisonAndAdditionSubtraction,
#RBSEMathsPart2,
#RajasthanBoardMaths,
#RBSEPrimaryEducation,
#Class4Education,
#RajasthanShiksha,
#SankhyaonKiTulnaChapter,
#RBSELearning,
#MathsWithFun,
#RBSE2025,
#Class4Students,
#RajasthanEducation
Информация по комментариям в разработке