प्रस्तुत रामनवमी के १९८९ के प्रोग्राम में श्री प्रभुजी की कृपा घटनाये दिखलाई गयी है

Описание к видео प्रस्तुत रामनवमी के १९८९ के प्रोग्राम में श्री प्रभुजी की कृपा घटनाये दिखलाई गयी है

योग उपदेश ~ डॉ दास लाल जी महाराज ( योग साधन आश्रम मंडी )( हिमाचल प्रदेश)
#prabhuramlal #jaigurudev #sawaiashram #yog #pravachan #viral #trending #mandiashram #prabhu #prabhgurudev #siddhgufa #siddhashram #siddhdham #ramlalabhagwan #ramlalप्रस्तुत रामनवमी के १९८९ के प्रोग्राम में श्री प्रभुजी की कृपा घटनाये दिखलाई गयी है , श्री महाराज जी का व्याख्यान अंत में है , जिसमे उन्होंने बतलाया है प्रभुजी अनेको कृपा की घटनाओ मेंरामरती का चरित्र विशेष है और आज भी उसका उदाहरण ज्यो का त्यों प्रकट है, नेपाल भारत की सीमा के पास आज भी रामरती जी के मूल स्थान में उनका मंदिर है और दूर दूर से लोग उसके दर्शनार्थ आते है , श्री प्रभुजी ने जब रामरती जी को समाधिस्थ किया था तब गांव वालो को आज्ञा दी थी की जो भी इसको दूध पिलायेगा और सेवा करेगा वो मन चाहा वरदान पायेगा और वही हुआ जिसके फल स्वरूप कई लोगो ने वह धर्मशालाए आदि बनवा दी. आज भी गांव वालो का ऐसा कहना है की जो भी व्यक्ति ४० दिन तक दूध रामरती की पत्थर की मूर्ति पर चढ़ाता है उसे रामरती दर्शन देकर वरदान देती है और लोगो के कार्य आज भी उनकी दूध की सेवा करके बनते है. रामरती जी लगातार समाधी में रही और योग की उच्चतम स्थिति प्राप्त की और वैसे प्रभुजी ने उनको तत्व विजयी नहीं बनाया था पर वो आज भी दिव्य शरीर से नेपाल धाम में समाधिस्थ है और प्रभुजी के धामों में जाकर गुप्त रूप से सेवा किया करती है और प्रभुजी के कुछ संस्कारी बच्चो से बात भी किया करती है , उनके जन्मस्थान के आसपास रहने वाले कई लोग आश्रम से जुड़कर योग दिच्चा लिए और उन्होंने महाराज जी को भी बुलाया पर उनका प्रोग्राम बन नहीं पाया अस्तु

Комментарии

Информация по комментариям в разработке