Live : श्री भैरवमहापुराण कथा, काशी कोतवाल भैरव उत्सव Day–1

Описание к видео Live : श्री भैरवमहापुराण कथा, काशी कोतवाल भैरव उत्सव Day–1

Thought yoga

Dr Vasanth Vijayji Maharaj Saheb

राष्ट्रसंत श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ धाम के पीठाधीपति, सर्वधर्म दिवाकर, साधना के शिखर पुरुष, आध्यात्म योगीराज, पूज्य गुरुदेवश्रीजी वसंत विजय जी महाराज साहेब की पावन निश्रा में इस धरा की पौराणिक दैवीय काशी नगरी (वाराणसी उत्तर प्रदेश) में अष्ट दिवसीय भैरवाष्टमी महापर्व काशी कोतवाल भैरव उत्सव –2022 का आयोजन बुधवार 9 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक आयोजित हो रहा है। जिसके तहत पूज्यश्री के श्रीमुखारविंद से श्री भैरवमहाकथा महापुराण का वाचन हो रहा है। इससे पहले पूज्य गुरुदेव श्रीजी की निश्रा में प्रातः के सत्र में अलौकिक पूजा, जप, साधना, आराधना होती है। शाम के सत्र में दक्षिण के 30 विद्वान पंडितों द्वारा नौ कुंडीय हवन यज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। रात्रि में भक्तिमय भजन संध्या, कवि सम्मेलन व नाट्य मंचन सरीखे अनेक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहले दिन बुधवार को अभिलिप्सा पंडा की भक्तिमय प्रस्तुतियां होंगी। विश्व इतिहास में पहली बार आयोजित हो रहे इस अति दिव्य एवं अति विराट भैरवाष्टमी के आयोजन में मां गंगाजी की पवित्र मिट्टी से एक लाख आठ हज़ार मूर्तियों का निर्माण होगा। एक लाख आठ हज़ार दीपों, नैवेद्य, धूप, पुष्प इत्यादि से वृहद स्तर पर इन एक लाख आठ हज़ार मूर्तियों का पूजन किया जाएगा।

🌈आयोजन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी हेतु : 90513 90513 पर संपर्क किया जा सकता है।

🌈श्री कृष्णगिरी शक्तिपीठाधीपति, राष्ट्रसंत पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब के श्रीमुखारविंद से श्रीमद् देवी भागवत महापुराण सहित अन्य कथाओं, यज्ञ–पूजन अनुष्ठान आयोजन हेतु सम्पर्क : +919981912407

Комментарии

Информация по комментариям в разработке