Mother Milk Bank : महिलाएं खुशी-खुशी दान करती हैं अपना दूध, जानिए क्यों || Breast feeding

Описание к видео Mother Milk Bank : महिलाएं खुशी-खुशी दान करती हैं अपना दूध, जानिए क्यों || Breast feeding

#Breastfeeding #mothermilk #babyfeeding
The benefits of breastfeeding & breast milk donation: "मेरे बच्चे का जन्म ऑपरेशन से हुआ था, इसलिए तीन दिन तक मैं उसे दूध नहीं पिला पाई। बेटे के लिए दूध मदर मिल्क बैंक से आया। जिसने भी वो दूध डोनेट (दान) किया था, उसकी वजह से मेरे बच्चे को जिंदगी मिली, मेरे बच्चे की तरह दूसरे के बच्चों को दूध मिल जाए इसलिए मैं अपना दूध यहां दान करने आती हूं।"

उदयपुर के मदर मिल्क में दूध दान करने आई पारुल (25 वर्ष) कहती हैं। डबोक की रहने वाली पारुल पिछले कई दिनों से दिन में दो बार ये काम करने आती हैं। पारूल को ये भी नहीं मालूम कि जिस मां के दूध ने उसके बच्चे की जान बचाई वो कौन थी, कहां की रहने वाली थीं। पारुल जब उदयपुर के पन्ना धाय राजकीय महिला चिकित्सालय, आरएनटी मेडिकल कालेज में बने दिव्य मदर मिल्क बैंक (Mother Milk Bank) में अपना दूध दान करने के लिए इंतजार कर रही थीं, अंदर एक दर्जन महिलाएं दूध दान कर रही थीं। ये प्रक्रिया सुबह से लेकर शाम तक चलती रहती है। इनमें ज्यादातर महिलाएं ऐसी थीं, जिनकी दो दिन पहले से लेकर 10 दिन में डिलीवरी हुई थीं।

राजस्थान की इस सुविधा का फायदा आसपास के राज्यों के लोग भी लेते हैं। मध्यप्रदेश के मंदसौर में रहने वाले 58 साल के सेवाराम अपनी पत्नी के साथ मदरमिल्क में दो बोतल दूध लेने पहुंचे थे, उनकी पत्नी कुछ दिनों पहले ही आईवीएफ तकनीकी से मां बनी थीं, और उनके दूध नहीं आ रहा था। इसी तरह मध्य प्रदेश के नीमच जिले की प्रतिभा बताती हैं, उन्हें पिछले दिनों बच्चा हुआ लेकिन दूध नहीं आ रहा है। इसलिए वो डाक्टर से पर्चा लिखवाकर लाती हैं और रोज दूध ले जाती हैं।


खबरों के लिए देखिये हमारी वेबसाइट : http://www.gaonconnection.com
Like us on Facebook:   / gaonconnection  
Follow us on Twitter:   / gaonconnection  
Follow us on Instagram: https://bit.ly/2mzwO6d

Комментарии

Информация по комментариям в разработке