महाराजा सूरजमल की 12 महान बाते जो हर जाट को पता होनी चाहिए I Fact About Jat King Maharaja Surajmal

Описание к видео महाराजा सूरजमल की 12 महान बाते जो हर जाट को पता होनी चाहिए I Fact About Jat King Maharaja Surajmal

महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस
विशेष :- 25 December
1) एशिया के ओडीसीस (Odysseus),
2) जाटों के प्लेटो (Plato),
3) भारत को इकलौता ऐसा किला देने वाले जिसको अंग्रेज 13 हमले करके भी नहीं तोड़ पाए,
4) पेशवाओं-राजपूतों-होल्करों-मुग़लों की 330000 की साझी 7 सेनाओं को कुशवाहा राजपूतों संग मिल, राजपूत नेतृत्व के वीरगति प्राप्त होने पर भी मात्र 20000 की सेना संग हराने वाले,
5) आमेर (जयपुर) का ताज ईश्वरी सिंह के सर बरकरार रखने वाले,
6) कूटनीति-राजनीति-मानवनीति में पेशवाओं-मुग़लों-अफ़ग़ानों सबको एक साथ मात देने वाले,
7) ब्राह्मण की बेटी हरदौल को डंके की चोट पर यह कहलवाते हुए कि कहलवा दो बादशाह को कि जाट आये हैं और बादशाह की इच्छानुसार साथ में रानी हिंडौली को भी लाये हैं, अब देखे वह राणी ले जाता है या हरदौल को देने घुटनों के बल आता है" का हलकारा लगा दिल्ली बादशाह को गुड़गावां के रण में हरा कैद से छुड़वा लाने वाले,
8) मंदिर संग मस्जिद रख सर्वधर्मपालक जो कहलाये,

9) जिसके बेटे न लाल किले के किवाड़ उतार कर भरतपुर ले गया महाराजा जवारह सिंह जैसे बहादुर बेटे को जन्म दिया
10) "दोशालो पाट्यो भलो, साबुत भलो ना टाट, राजा-भयो तो का भयो रह्यो जाट को जाट"

का तंज कसने वालेव् पानीपत के हारे हुए घायल पेशवाओं व् उनकी सेना की अहमदशाह अब्दाली का खौफ ना खाते हुए मरहमपट्टी कर वापिस महाराष्ट्र छुड़वाने वाले,

11) "बिन जाटों किसने पानीपत जीते",
"जाट मरया तब जानिये जब तेरहवीं हो ले"
जैसी कहावतें मिली,
12) मुग़लों ने जिसको अफलातून कहा

Комментарии

Информация по комментариям в разработке