तँवर/तोमर राजपूत राजवंश की कुलदेवी चिलाय माता का सम्पूर्ण इतिहास || TOMAR / TANWAR RAJPUT KULDEVI

Описание к видео तँवर/तोमर राजपूत राजवंश की कुलदेवी चिलाय माता का सम्पूर्ण इतिहास || TOMAR / TANWAR RAJPUT KULDEVI

तँवर/तोमर राजपूत राजवंश की कुलदेवी चिलाय माता का सम्पूर्ण इतिहास || TOMAR / TANWAR RAJPUT KULDEVI


तु संगती तंवरा तणी चावी मात चिलाय!
म्हैर करी अत मात थूं दिल्ली राज दिलाय!!

तौमर वंश या तंवर वंश चंद्रवंशीय क्षत्रिय राजपूतों का एक प्रमुख वंश है हम इस वंश का इतिहास और तंवर वंश की कुलदेवी चिल्लाय माता जी के बारे में जानेंगे।
क्षत्रिय समाज कालांतर में चार महत्वपूर्ण वंशो में विभक्त हुआ , सूर्यवंश , चन्द्रवंश , रिषीवंश , और अग्निवंश , चन्द्रवंश में उत्तरीभारत के महत्वपूर्ण राजवंश कुरूक्षेत्र के अधिपति प्रारम्भ में कौरव , पांडव और यादव वंश के नाम से विख्यात हुये , इन्ही पांडव वंशियो के वंशज आगे चलकर तौमर या तंवर क्षत्रिय कहलाये , संस्कृत के इतिहास कार लेखक तंवर को तौमर लिखते है ।।

तंवरों के पूर्वज पांडवो ने वर्तमान दिल्ली ( हस्तिनापुर , इन्द्रपृस्थ )को अपनी राजधानी बनाकर शासन किया , पांडवो ने अपनी कुलदेवी योगमाया को भगवान श्री कृष्ण जी के सहयोग से राजधानी में विधीवत स्थापित करवाया , जो आज भी यथावत विराजमान है , तौमरो की कुलदेवी के अनेक नाम प्राप्त होते है , जैसे - योगमाया , योगेश्वरी , चिलाय माता , और पाटन , तोरावाटी में सारूड ( सारंग ) आदि।

तू संगती तंवरा तणी चावी मात चिलाय ।
म्हैर करी अत मात थूं दिल्ली राज दिलाय ।।

दिल्ली व ग्वालियर के तंवर शासको के इतिहास के अध्यन से तंवरों की कुलदेवी या आराध्य देवी योगमाया या योगेश्वरी ही नाम प्राप्त होता है ,परंतु तौमरो की अन्य शाखा तोरावटी के तौमरों की कुलदेवी का मुख्य स्थान सारूड गॉव की पहाडी पर स्थित है , तथा सारंग ( सारूड) माता के नाम से प्रसिद्द है ,

इसी प्रकार दिल्ली की मुख्य शाखा ग्वालियर और ग्वालियर के शासक रामशाह तौमर जी के वंशजो के बीकानेर , जोधपुर व जयपुर में और कई प्रमुख ठिकाने स्थापित है ,यहा के तंवर भी अपनी कुलदेवी चिलाय माता जी को ही मानते है , साथ ही विभिन्न प्राप्त इतिहास ग्रंथो व लेखो में भी तंवरों की कुलदेवी के नाम योगमाया , योगेश्वरी , और चिलाय माता , सारंग देवी प्राप्त होते है ।।





Music - Music by Rights Free Sound
Track name : Historical
Watch:    • [No Copyright] Cinematic Background M...  
Stream / Download : https://hypeddit.com/link/mhbhw7

Music: NickOST - Knight Of Destiny" is free to use on YouTube if you give credits.
https://www.youtube.com/channel/UCrA5...
https://nicolasaguilarcomp.wixsite.co...
Music powered by BreakingCopyright:    • ⭐ Triumph (Royalty Free Music) - "KNI...  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке