#रामेश्वरम

Описание к видео #रामेश्वरम

भारत सेवा सदन #रामेश्वरम

यहां पर बहुत ही सस्ते यानी 100 रुपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन आप रह सकते है। ओर भी कमरे में है। एक कमरे का मूल्य 400 से 700 रुपए है परिवार के लिए l कमरे साधारण लेकिन साफ है । बाथरूम थोड़ा छोटा लगता है। परिवार के लिए बहुत ही सुरक्षित है l पहले से बोलने पे दिन और रात का भोजन मात्र 70 रुपए प्रति थाली मिल जायेगा l बहुत ही अच्छा है और खुला खुला भी है। कार पार्किग की सुविधा भी है l सामने फुलवारी और खुली जगह है l अक्टूबर से जनवरी छोर के आप कभी भी सीधे जा सकते है, कमरे की कमी नहीं है l बाकी चार महीने पहले से कंफर्म करके ही जाय l
यहां से मंदिर तक के लिए आटो 100 रुपए में मिल जायेगा किसी भी समय l ये भी अच्छा होगा की बाकी के भी दर्शन आप ऑटो से ही करे जो लगभग 500 रुपए में हो जायेगा l दो दिन पर्याप्त है रामेश्वर दर्शन के लिए धनुष्कोडी के साथ l भारत सेवा सदन का नम्बर यह है
04573-221215 ।

सोर्स - संजीव कुमार सिंह

#rameswaram
#tamilnadu
#shamgarh
#suwasranews
#dhanushkodibeach
#dhanushkodi
#garothwale
#garoth
#mandsour
#bhawanimandi
#bhanpura

Комментарии

Информация по комментариям в разработке