Om Namoh Narayan
► Welcome to all of you on the Om Namoh Narayan YouTube channel, a YouTube channel that will give you 100% correct information, that too in our very simple language i.e. Hindi language. Therefore, if you have your question or any suggestion, then you can write in the comment and you can completely change your life through the remedies, Yantra and Mantra. Hope you like our effort.
► Video Link:
How To Energized Any Jap Mala:
/ v4zy1za72w
► Press here to talk to Guru Ji: https://wa.me/919996112279
► Whatsapp Number: + 91-9996112279
Thank you for watching our video
गुप्त धन मिलने के संकेत – गुप्त धन टोटके – हर किसी को गुप्त धन नहीं मिलता हैं. जिसके भाग्य अच्छे है और जिसकी किस्मत में धन प्राप्त होना लिखा है. ऐसे व्यक्ति को गुप्त धन की प्राप्ति हो जाती हैं. गुप्त धन कही पर भी छिपा हो सकता हैं. लेकिन हमे उसके बारे में पता नहीं होता हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है. की गुप्त धन मिलने से पहले व्यक्ति को कुछ न कुछ संकेत मिलते हैं.
उस संकेत के माध्यम से व्यक्ति को गुप्त धन की जानकारी मिल सकती हैं. गुप्त धन मिलने के कुछ ऐसे ही संकेत आज हम आपको बताने वाले हैं.
• अगर आपको सपने में बार-बार कुआं या छोटा कुआं दीखता हैं. तो मान लीजिए की आने वाले कुछ समय में आपको गुप्त धन मिलने वाला हैं. ऐसे सपने सिर्फ अच्छे और साफ़ मन वाले को ही आते हैं. जो व्यक्ति अपने जीवन में इमानदार है. ऐसे व्यक्ति को ही ऐसे सपने आते हैं. और गुप्त धन की प्राप्ति होती हैं. अगर आपको भी ऐसा सपना आता है. तो यह सपना आने वाले समय में गुप्त धन मिलने का संकेत देता है.
• अगर किसी व्यक्ति को सपने में सफ़ेद सांप या जलता हुआ दीपक दिखाई देता हैं. तो यह सपना भी आपको संकेत देता है. की आने वाले कुछ ही समय में आपको गुप्त धन मिलने वाला हैं.
• जो लोग सिर से जन्म से लेते हैं. यानि की जन्म के समय पैर बहार आने की बजाय पहले सिर बहार आता हैं. ऐसे व्यक्ति को गुप्त धन के बारे में पहले से अहसास होने लग जाता हैं. अगर कोई व्यक्ति सिर से जन्मा हुआ है. और उसके मन, दिमाग, विचार आदि में धन से संबंधित कुछ अहसास हो रहा हैं. तो अवश्य ही आने वाले कुछ समय में गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती हैं.
• ऐसा भी माना जाता है की जिस जगह पर गुप्त धन छिपा हुआ होता हैं. उस जगह की मिटटी के आसपास या मिटटी में कमल जैसी खुशबु आती हैं. अगर आप उस जगह को खोदकर देखते हैं. तो गुप्त धन मिलने की संभावना रहती हैं.
• अगर किसी जगह पर बार-बार कौआ, बगुला, बाज आदि जैसे पक्षी आकर बैठते हैं. तो मान लीजिए उस जगह पर गुप्त धन छिपा हुआ हैं.
• शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की किसी जगह पर बहुत सारे पेड़ मौजूद है. लेकिन किसी भी एक पेड़ के ऊपर बार-बार पक्षी आकर बैठते हैं. उस पेड़ के आसपास या उस पेड़ के नीचे जमीन में गुप्त धन छिपा हो सकता हैं.
• अगर किसी जमीन के आसपास पानी का कोई भी स्तोत्र नहीं हैं. फिर वह जमीन नम दिख रही हैं. तो ऐसी जगह पर धन छिपा हो सकता हैं.
गुप्त धन टोटके
• पीपल के पेड़ के ऊपर सफ़ेद रंग की ध्वजा लगाने से गुप्त धन मिलने की संभावना बनती हैं.
• अगर आप अचानक से गुप्त धन पाना चाहते हैं. तो किसी सुने कुए के नीचे शाम या रात्रि के समय दीपक जलाने से गुप्त धन की जानकारी मिलती हैं. और गुप्त धन की प्राप्ति होती हैं. लेकिन दीपक जलाने के बाद आपको पीछे मुड़कर नही देखना हैं.
• पीपल के पेड़ को उसकी छाया में रहकर जल चढाने से गुप्त धन के बारे में जानकारी मिलती हैं. तथा आपको गुप्त धन की प्राप्ति होती हैं. लेकिन जल चढाने के लिए लोहे के पात्र का इस्तेमाल करना जरूरी हैं. जल में आपको दूध, चीनी तथा घी मिश्रित करके जल चढ़ाना होगा. यह टोटका करने के कुछ ही दिन बाद आपको गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती हैं.
#Mantra #omnamohnarayan #Swamijivideos
=============================================================================
om namoh narayan,khajana,lakshmi,gada dhan,gada hua dhan kaise prapt kare,jameen me khajana hone ke sanket,jameen me gada dhan,jameen me sona hone ke sanket,hidden treasure,hidden treasure map,how to find treasure,khajana hasil karne ka asan amal,gada hua dhan pane ke upay,gada hua dhan,gada hua dhan nikalne ke upay,dafina nikalne ka tarika,dafina kaise nikale,dhan prapti ke upay,dhan prapti ke totke,dhan labh ke upay,kuber ji ka dhan
Информация по комментариям в разработке