12th Commerce Ka Baad Kya Kare? 8 Best Career Options After 12th Commerce | High Paying Salary Jobs

Описание к видео 12th Commerce Ka Baad Kya Kare? 8 Best Career Options After 12th Commerce | High Paying Salary Jobs

12th Commerce Ka Baad Kya Kare? 8 Best Career Options After 12th Commerce | High Paying Salary Jobs

दोस्तों जब विद्यार्थी 12th में होते है तो उनका उदेश्य पहले से ही निर्धारित होता है. लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते है, जिनका लक्ष्य पहले से निर्धारित नहीं होता है कि 12th Commerce के बाद क्या करे. लेकिन जब किसी विद्यार्थी से पूछते है कि 12th के बाद आपको क्या करना है. तब अक्सर उनके द्वारा यह सुनने को जरूर मिलता है कि 12th पास करने के बाद कोई अच्छा सा कोर्स करूँगा जिसका scope बेहतर हो.

कोई भी कोर्स हो, Professional या Academic पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप अपने लिए एक अच्छा निर्णय ले सकते है.

दोस्तों अगर हम बात कॉमर्स की करें तो कॉमर्स के छात्रों के पास करियर ऑप्शन की कमी नहीं लेकिन ज़रूरी है आप अपने लिए सही कोर्स चुनने की। आपके लिए ये काम आसान हो इसलिए कुछ चुनिंदा कोर्स की जानकारी हम आपको इस वीडियो में बताएंगे जो आपके करियर में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। कॉमर्स से 12वीं की पढ़ाई के बाद अकाउंट्स, फाइनेंस, बिजनेस स्टडीज जैसे सब्जेक्ट्स अच्छे विकल्प हैं। लेकिन ग्रेजुएशन के लिए एक बेहतर गाइड और सभी करियर ऑप्शन को जानने-समझने के बाद ही आपको फैसला लेना चाहिए। इस वीडियो में हम आपको ऐसे 8 Career options के बारे में बताएंगे जो आपके भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायता करेंगे तो इस वीडियो को ध्यान से शुरू से लेकरअंत तक जरूर देखिए।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке