कालनेमि राक्षस का वध हनुमान जी इसी कुंड में किया था || Bijethua Mahaviran Sultanpur Uttar Pardesh

Описание к видео कालनेमि राक्षस का वध हनुमान जी इसी कुंड में किया था || Bijethua Mahaviran Sultanpur Uttar Pardesh

#BijethuaMandir #MahaviranSultanpur #hanumangatha

Bijethua कालनेमि राक्षस का वध हनुमान जी इसी कुंड में किया था |Bijethua Mahaviran , Sultanpur

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की कादीपुर तहसील में #बिजेथुआ नामक स्थान पर स्थित है हनुमान जी का वह मंदिर, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं महाबली हनुमान ने कालनेमि का वध किया था। रामायण की कथा के अनुसार जब राम-रावण युद्ध में लक्ष्मण जी को शक्ति लगी और वह मूर्छित हो गए तो वैद्यराज सुषेण के कहने पर हनुमान संजीवनी बूटी लाने के लिए हिमालय की तरफ चले। हनुमान संजीवनी बूटी न ला पाएं, इसके लिए रावण ने अपने एक मायावी राक्षस कालनेमि को भेजा, ताकि वह मार्ग में ही हनुमान जी का वध कर दे। कालनेमि मायावी था और उसने एक साधु का वेश धारण कर रास्ते में राम-राम का जाप करना शुरू कर दिया। थके-हारे हनुमान जी राम-राम सुन कर वहीं रुक गए।
#RamayanaStory #HinduTemple #HindiStory #HanumanGatha
Join us :    / villageregional  

Bijethua Mahavir Crocodile मगरमच्छ कालनेमि राक्षस का वध हनुमान जी इसी कुंड में किया था
कालनेमि ने उन्हें अपनी रामभक्ति का विश्वास दिलाया और उन्हें अपने आश्रम में कुछ समय विश्राम कर फिर रामकाज के लिए आगे बढ़ने को कहा। हनुमान जी मान गए। हनुमान जी काफी थके हुए थे, सो उन्होंने स्नान करने की इच्छा जताई। बिजेथुआ में आज भी वह कुंड है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसी में हनुमान जी ने स्नान किया था। जब हनुमान जी इस कुंड में स्नान कर रहे थे तो कहते हैं कि कालनेमि मगरमच्छ का रूप धारण कर इस कुंड में घुस आया और हनुमान जी को खा जाना चाहा। हनुमान जी से उसका भीषण युद्ध हुआ और हनुमान जी ने यहीं इसी कुंड में उसका वध कर दिया। कालनेमि के वध के बाद हनुमान जी सीधे संजीवनी लेने हिमालय की ओर निकल गए। बिजेथुआ महावीरन मंदिर महावीर हनुमान की रामभक्ति और वीरता का प्रतीक तो है ही, साथ ही कालनेमि के विश्वासघात का प्रतीक भी है। हर मंगलवार को यहां विराट मेला लगता है,
जहां दूर-दूर से श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन को आते हैं।

Bijethua Mahavir temple (Bijethua Dham) is situated in district Sultanpur, Uttar Pradesh. It is very famous temple in Surapur-Sultanpur. Many people visit here on Tuesday & Saturday & he enjoys here after a visit to Hanuman Mandir.

सुलतानपुर : रामभक्त हनुमान की जिले में भक्तों ने पूजा-आराधना की। मान्यता के अनुसार यहां का यह बड़का मंगल माना जाता है। इसी तहत हनुमान मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजन होते हैं। हनुमत भक्त तरह-तरह से अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए कहीं भंडारे लगाते हैं। कहीं प्याऊ और तमाम तरह के पूजन-अर्चन का कार्यक्रम चलता है। जिले में कादीपुर तहसील अंतर्गत बिजेथुआ महावीरन धाम पर बड़ा मेला लगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बजरंगी के दर्शन के लिए जुटे।

शहर की चौक स्थित हनुमानगढ़ी में चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर महाभोग और श्रृंगार किया गया। 251 दीपों से महाआरती हुई। देररात तक भजन-कीर्तन की गंगा बहती रही। डाकखाना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, रुद्रनगर स्थित संकट मोचन, पयागीपुर हनुमानगढ़ी, सिविल लाइन संकट मोचन, सीताकुंड, गोलाघाट, शास्त्रीनगर, दरियापुर आदि मुहल्लों में हनुमान मंदिरों पर सुंदर सजावट और भक्ति रस की गंगा बहती रही। जगह-जगह सुंदरकांड का पाठ हुआ। इसी तरह लम्भुआ, भदैंया, चांदा, जय¨सहपुर, मोतिगरपुर, कुड़वार, बल्दीराय, दूबेपुर, अखंडनगर, कूरेभार, धनपतगंज आदि इलाकों के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

बिजेथुआ में लगा मेला, श्रद्धालुओं का रेला

कादीपुर के सूरापुर इलाके में पौराणिक स्थल बिजेथुआ धाम पर बजरंग बली के दर्शन करने विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। दर्शन पूजन कर मकरी कुंड का जल छिड़का। इस मौके पर सूरापुर की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को रोक दिया गया था। भीड़ के मद्देनजर बड़े पैमाने पर पुलिस व्यवस्था की गई थी। हजारों की संख्या में छोटे-छोटे दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें सजाए रखीं। मौसम ने भी साथ दिया। कभी बदली और धूप आती-जाती रही।

Join Us :   / villageregional  

Indian Circus Official :   / Канал  

RS TIWARI PRODUCTION :   / rstiwariproduction  

#Vijethua Mahviran Mandir
#Bijethua Mahavir
#Sultanpur
#HanumanTemple
#VillageRegional

Комментарии

Информация по комментариям в разработке