Dumka Bazar Tukuc Handi 2 Full Video | Stephan Tudu | Mariam Hembrom | New Dumka Santali Video 2022

Описание к видео Dumka Bazar Tukuc Handi 2 Full Video | Stephan Tudu | Mariam Hembrom | New Dumka Santali Video 2022

Dumka Bazar Tukuc Handi 2 Full Video | Stephan Tudu | Mariam Hembrom | New Dumka Santali Video 2022

(शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।)

कृपया इस वीडियो को किसी दूसरे Youtube Channel पर Re Uploade ना करें, और ईस वीडियो के ओरिजनल थंबनेल को कोई भी यूट्यूबर बिना पूछे अपने वीडियो में इस्तेमाल ना करे नहीं तो सीधा कॉपीराइट स्ट्राइक दिया जाएगा।

नया नया कहानी मे या फाडु संथाली गाना लेने के लिए संपर्क करें (सनी टुडू) से। (7061660206)

Song- Dumka Bazar Tukuc Handi 2
_____________________________________
Producer- Sanny Tudu & Robert
_________________________________
Director- Devraj Soren (7485897080)
______________________________________
Singer- Stephan Tudu (Traditional King)
__________________________________________
Lyrics- Sanny Tudu
_____________________
Music- Stephan Tudu & Paritosh Murmu
_________________________________________
Mix & Mastering- Stephan Tudu
__________________________________
Recording- Stephan Tudu Studio Dumka
__________________________________________
Camera- Seth Hemanshu Hansda
___________________________
Edit & Cc- Seth Hemanshu (9523127682)
__________________________________________
Girls Dancer- Kritka, Jashmine, Rekha, Kriti
____________________________________________
Boy Dancer- Mohit & Prem
________________________________________
Co Artist- Sanjay Da & Darshan Da
_____________________________________
Special Thanks- Anoj, Anil Dada, Sanjay Dada, Sonu, Devin

दोस्तों ये गाना सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के लिए ही बनाया गया है कृपया दिल पर न ले। और हमारा उद्देश्य शराब के सेवन को बिल्कुल बढ़ावा देना नहीं है।

शराब पीने से होने वाले नुकसान

त्वचा में पानी की कमी
जो लोग रात को खूब जम कर पीते है और सुबह उठते है तो उनके सर में दर्द हो रहा होता है या उनका मुँह सूखा हुआ होता है। शराब हमारी त्वचा को एक दम फीकी और बेजान बना देती है।

लीवर को नुकसान
शराब के अंदर खतरनाक पदार्थ होते है जो समय के साथ साथ यह आपके लिवर को खराब करते जाते है। और आगे जाकर आपका लिवर काम करना भी बंद कर सकता है। और इसका नतीजा आपकी त्वचा पर दिखने लग जाता है और आपकी त्वजा चिपचीपि हो जाता है और आपके रोमछिद्र भी बड़े हो जाते है।

शराब और नमक मिश्रण है खतरनाक
मंगरीता जैसे पेय जिसके गिलास के चारो तरफ नमक लगा हुआ होता है ऐसे पेय आपके शरीर में दोगुना पानी की कमी कर देते हैं और शराब के नशे को और खराब बना देते हैं। इन सबका असर आपकी त्वचा पर दिखने लग जाता है।

शरीर पौष्टिकता की कमी
शराब आपके शशरीर के सारे महत्वपूर्ण पदार्थों को छीन लेता है उनमें वो भी होते हैं जो एक स्वस्थ त्वचा के लिए चाहिए होता है। अगर आप रोज ही शराब पीते है तो आपको प्रोटीन्स और विटामिन्स की कमी बढ़ सकती हैं। जिससे आपकी त्वचा पीली पड़ने लग जाती है और आप जल्दी बुढे़ भी होने लगते हो।

शराब से रोसिया हो सकता है
अगर आप भारी मात्रा में शराब पीते हैं तो ऐसे में आपके शरीर में रोसैया की बीमारी घर कर सकती हैं। रोसिया एक चर्मरोग़ की समस्या है जिसमें आपकी त्वजा लाल पड़़ सकती है और आपकी अंदर की नस बाहर दिखने लग जाती है। और आपके शरीर में घाव भी पड़ सकते हैं।

समय से पहले बुढ़े होना
बहुत सारी शराब में कोगेनेर नाम के पदार्थ होते हैं जिससे आपको नशा चढ़ता है लेकिन बहुत समय से शराब पीने और भारी मात्रा में पीने से आप जल्दी जल्दी बूढ़े होना शुरू कर देते हैं।

चेहरे पर झांइया पड़ना
अगर आप अपने शराब में मीठा जैसे कोक इत्यादि का सेवन करते हैं तो ये आपके स्किन को खराब करती है और समय से पहले ही झाइयां आने लगती है।

शराब से सेलुलाईट की समस्या
अधिक शराब के पीने से और खतरनाक पदार्थो के सेवन के कारण सेल्युलाईट की समस्या का रोगी बनाता है जो हमारी त्वचा के लिए अधिक हानिकारक है।

रेड वाइन से भी स्किन समस्या
हम सब मानते हैं कि रेड वाइन हमारे दिल के लिए बहुत अच्छी होती इसलिए हमें उसे लेना चाहिए लेकिन कई बार यह मामला सामने आया है कि 76 प्रतिशत जिन्हें रोसिया की बीमारी थी उन्होंने रेड वाइन पी और उनकी बीमारी और बढ़ गयी। रेड वाइन हमारे शरीर मे बहुत जल्दी जल्दी हिस्टामिन को रिलीज करता है जिससे स्किन लाल होना शुरू कर देती है।(एक्सरसाइज के दौरान ज्यादा आए पसीना तो वजन घटता नहीं है बल्कि यह है सच)

शराब से आंखों का सूजना और काले घेरे
शराब पीने से हमारी रोज़ के सोने का जो रूटीन होता है वो खराब हो जाता है। शराब के कारण हमारी आंखों के नीचे जो छोटी नसें होती हैं यह उनको बड़ा कर देता है जिससें हमें अपनी आंखें लाल नज़र आती हैं।

#Tukuc_Handi_2

Your Queries
1. Dumka Bazar Tukuch Handi 2 Full Video
2. Tukuc Handi 2 Full Video
3. Stephan Tudu Santali Video
4. Mariam Hembrom Santali Video
5. Sanny Tudu

Комментарии

Информация по комментариям в разработке