EP 266: 6 हज़ार रुपए के लिए BOLLYWOOD ACTRESS का क़त्ल, HEROINE की अजीब MURDER MYSTERY|CRIME TAK

Описание к видео EP 266: 6 हज़ार रुपए के लिए BOLLYWOOD ACTRESS का क़त्ल, HEROINE की अजीब MURDER MYSTERY|CRIME TAK

Mail us at [email protected]
मुंबई में अभिनेत्री कृतिका चौधरी की लाश संदिग्ध अवस्था में उनके कमरे से बरामद हुई थी. यह मामला पहले तो पुलिस के लिए पहेली बना रहा लेकिन बाद में पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. इसके बाद मंगलवार की देर शाम इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया.

कमरे में मिली थी लाश
बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही अभिनेत्री कृतिका चौधरी की लाश उनके ही कमरे में मिलने से इलाके में सन्नाटा पसर गया. मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके के भैरवनाथ सोसाइटी के पांचवी मंजिल के कमरा नंबर 503 से बदबू आ रही थी. इसके बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. उसने दरवाजा खोला तो बेडरूम में कृतिका की लाश बेड पर पड़ी थी.

माथे पर मिले चोट के निशान
पुलिस के मुताबिक, कृतिका की लाश में सड़न पैदा हो चुकी थी. उसमें से बदबू आ रही थी. ऐसे में उसकी लाश को हाथ लगाना भी संभव नहीं था. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. वहां मौजूद हर एक फिंगर प्रिंट्स को खंगाला गया. फोरेंसिक टीम के बारीक मुआयने पता चला कि कृतिका के माथे पर चोट के निशान हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट के बाद हत्या का केस दर्ज
अंबोली पुलिस ने शुरूआत में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट ही दर्ज किया था. पुलिस कृतिका के जख्मों के आधार पर इस बात को कहीं ना कहीं स्वीकार कर रही है कि हो सकता है कृतिका का कत्ल किया गया हो, लेकिन कातिल कौन है और कत्ल के पीछे वजह क्या है? माथे पर लगे चोट के अलावा और कितने जख्म हैं, वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

कंगना के साथ कर चुकी है काम
बताते चलें कि कृतिका ने फिल्म 'रज्जो' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसमें अभिनेत्री कंगना रनोत लीड भूमिका में थी. इसके अलावा वह फिल्म 'मुंबई कैन डांस साला' के अलावा एकता कपूर के बालाजी के बैनर तले एक सीरियल में भी काम कर चुकी है. Kritika Choudhary dead: Police have found the decomposed body of actress Choudhary, 30, in suburban Andheri . The actress was found dead under mysterious circumstances according to police officials. Choudhary’s neighbours called the police they claimed that a foul smell was coming from the actor’s residence. Police had to break the door open in order to gain access to the flat. Police found the decomposing body of a woman who was later identified as Choudhary. Police officials have said that the flat was locked from the outside, PTI reported.
A police officer told India Today, ”The air conditioner in the room in which the body was found had been switched on and the smell stayed in the room. Initially, an Accidental Death Report (ADR) was registered, but the police later filed a murder case after it emerged during the probe that Kritika was murdered by unknown person(s), as per a PTI report. The actor had been living in the Bhairavnath Society in Char Bungalow area located in Andheri West. The society falls under the jurisdiction of the Amboli Police Station. Kritika Choudhary came to Mumbai from Haridwar. The actor had appeared in a Balaji television show titled Parichay and Kangana Ranaut starrer Rajjo.



---------
About the Channel:

आज वक़्त के जिस दौर में हम जी रहे हैं उसमें आने वाला पल किस शक्ल में हमारे सामने आएगा कोई नहीं जानता। हां....अगर हम कुछ कर सकते हैं तो सिर्फ़ इतना कि आने वाले पल के क़दमों की आहट को ज़रूर भांप सकते हैं। मगर आने वाले वक़्त की नीयत क्या है ये तभी जाना जा सकता है जब हम अपने आंख और कान खुले रखें। और इसमें CRIME TAK आपकी मदद करेगा। क्राइम की दुनिया की हर छोटी-बड़ी ख़बरों से आपको आगाह करके। ताकि आप सुरक्षित रहें।

Nowadays we are living in such a age, where one knows that what will happen in next moment? In such scenario what we can do is to be stay aware each moment. We can prepare for future only if we keep our eyes and ears open. CRIME TAK is here to help and assist you in this regard, by making you aware of all crime related incidents/stories, so that you can be safe.


Follow us on:

FB:   / crimetakofficial  
Twitter:   / crimetakbrand  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке