श्री गौतम स्वामी इक्किसा

Описание к видео श्री गौतम स्वामी इक्किसा

कोरोना महामारी का संकट दुनिया में छाया हुआ था । अचानक एक दिन बड़े भ्राता तपस्वी पू . मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा. ने बुलाया और कहा रजत गुरु ( वह मुझे प्रेम से ऐसा ही बोलते है । ) श्री पार्श्वनाथ दादा की तरह गणधर गुरु गौतम स्वामीजी का इक्कीसा भी बनाना है । उनकी मंगल प्रेरणा मिली । वितराग परमात्मा गुरु राजेंद्र व गुरु ऋषभ कृपा से कुछ घंटों में ही गौतम स्वामीजी के इक्कीसा की सुन्दर रचना हो गई । श्री मोहनखेड़ा गुरु दरबार में इसका संगीतबद्ध अभ्यास किया गया । कई गुरुभक्तों की इच्छा थी की साहेबजी इस रचना मे आपने शब्द दिए हैं अब स्वर भी आपको देना है , आपकी आवाज हम सुनना चाहते हैं । तो ऐसे भक्तों की भावना पूर्ण की गई । RV Group India YouTube Channel पर श्री गौतम स्वामी इक्कीसा उपलब्ध है । गौतम स्वामीजी इक्कीसा में रखें गए दुर्लभ मुर्ति एवं चित्र सूरि ऋषभ साधना कक्ष से प्राप्त हुए है । ऋद्धि - समृद्धि । शक्ति , शांति , सन्मति , सद्गति प्राप्ति के लिए गौतम इक्कीसा का श्रवण एवं वांचन प्रतिदिन करें । यही मंगल प्रेरणा ... प्रभु मैं आपका बनूँ ..... -मुनि रजतचन्द्र विजय

Комментарии

Информация по комментариям в разработке