Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण के कारण इन 4 वजहों से लोग हो रहे सबसे ज्यादा परेशान | Bihar Bhumi

Описание к видео Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण के कारण इन 4 वजहों से लोग हो रहे सबसे ज्यादा परेशान | Bihar Bhumi

Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण के कारण इन 4 वजहों से लोग हो रहे सबसे ज्यादा परेशान | Bihar Bhumi
20 अगस्त से बिहार के 45 हजार गांवों में भूमि सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है. जब से भूमि सर्वे का काम शुरू हुआ है तभी से देश से लेकर विदेश में रह रहे बिहारी लोगों के बीच यह चर्चा का कारण बना हुआ है. एडीए सरकार में शामिल दल और नेता जहां एक ओर इस फैसले को ऐतिहासिक बता रहे हैं तो तेजस्वी यादव और राजद के तमाम नेता सर्वे को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है. बिहार में जमीन सर्वेक्षण का काम 65 साल बाद हो रहा है जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सर्वे के दौरान आ रही दिक्कतों की वजह से लोग काफी परेशान बताये जा रहे है. सर्वे को लेकर अब तक जो जानकरी आई है उसके मुताबिक सर्वे के 4 ऐसे लूपहोल हैं, जिस कारण लोग काफी परेशान हैं. कहा जा रहा है कि इन कमियों को लेकर अगर सरकार जल्द से जल्द कोई कदम उठाएगी तो लोगों को होने वाली परेशानी में कमी आ सकती है.


बिहार में जमीन सर्वे क्यों करा रही नीतीश सरकार?

बिहार में जारी जमीन सर्वे का कारण यह बताया जा रहा है कि लोगों के पास जमीन तो है, लेकिन उसका कागज नहीं, इसलिए सर्वेक्षण करके सबके कागज मजबूत किए जा रहे हैं. सरकार का मानना है कि राज्य प्रशासन अपनी 50 प्रतिशत से ज्यादा समय जमीन विवाद को सुलझाने में ही बीत रहा है. अगर सर्वेक्षण में सबके कागज तैयार रहेंगे तो भविष्य में जमीन को लेकर लड़ाई नहीं होगी.


#landsurvey #biharlandsurvey #biharbhumijankari

Комментарии

Информация по комментариям в разработке