new criminal Laws-नये क़ानून में क्या ख़ास है? महिलाओं बच्चों बुजुर्गों के लिए प्रावधान।

Описание к видео new criminal Laws-नये क़ानून में क्या ख़ास है? महिलाओं बच्चों बुजुर्गों के लिए प्रावधान।

उटीला थाने के बँधोली गाँव में पुलिस की नये क़ानून को लेकर पीपल के नीचे बैठक। शराब व जुवा रुकवाने की अनोखी शर्त के आगे नतमस्तक हुए सरपंच, 10 दिन में कैमरा लगवाने का आश्वासन देने के बाद गाँव वालों ने हाथ किए नीचे
एसडीओपी संतोष पटेल ने रोहित परिहार के सहयोग से क़ानून के सवालों का जवाब देने वाले बच्चों को रजिस्टर, बॉक्स व पेन लड्डू दिये
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में तीन नये आपराधिक क़ानून को लागू करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। आमजन को भी नये क़ानून के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। उटीला थाने के बँधौली गाँव में एसडीओपी बेहट् संतोष पटेल व थाना प्रभारी शिवम् राजावत के द्वारा पीपल पेड़ के नीचे गाँव के ही प्रबुद्धजन रोहित परिहार के माध्यम से ग्रामीणों को बुलाया गया। नये क़ानूनों के बारे में बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों को ज्ञान दिया गया व सही सवालों के जवाब देने वाले। बच्चों को पेन रजिस्टर व ड्रम बॉक्स दिये गये। गाँव वालों ने शराब व जुवा के संबंध में शिकायत की तो रोकथाम के उपाय पूँछे गये। सभी ने बताया कि गाँव में कैमरे लगने चाहिए। 500 की संख्या में ग्रामीणों ने हाथ खड़े कर लिए और बोले जब तक सरपंच साहब कैमरा लगवाने की डेट नहीं बतायेंगे तब तक हाथ नीचे नहीं करेंगे। सरपंच द्वारा 10 जुलाई तक सीसीटीवी लगवाने का आश्वासन देने के बाद सभी ग्रामीणों ने ताली बजाई और पुलिस व सरपंच के निर्णय का स्वागत किया।गाँव के नये लड़कों में जुवा खेलने की लत लगी हुई है जिसको छुड़वाने के लिए पुलिस कार्यवाही करेगी। #newcriminallaw #dsp

Комментарии

Информация по комментариям в разработке