डा भीमराव बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर भोपाल की सबसे लंबी चल झाकी समारोह

Описание к видео डा भीमराव बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर भोपाल की सबसे लंबी चल झाकी समारोह

🌺 सूचना 🌺

बौद्ध समाज शिक्षा जन- कल्याण समिति भोपाल के तत्वाधान में त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर कोलार रोड भोपाल में परम पूज्य बोधिसत्व बाबासाहेब अंबेडकर जी के 133 वे जन्मोत्सव के पावन पर्व पर *दिनांक 13 अप्रैल 20024 से 15 अप्रैल 2024
तक (तीन दिवसीय )* विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करने का समिति द्वारा निर्णय लिया गया है ।
इस पावन अवसर पर आप सभी उपासक एवं उपासिकाऐं अपने परिवार सहित त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर कोलार रोड में सादर आमंत्रित है।
कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नानुसार है :

● पहला दिन
दिनांक - 13 अप्रैल 2024
चित्रकला प्रतियोगिता/
समय : शाम 6 से 7 बजे तक
विषय- महापुरुषों का चित्रांकन।
आयु वर्ग=9से 20वर्ष तक
तथा डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जयंती =के पूर्व संध्या पर जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा।

● दूसरा दिन
दिनांक - 14 अप्रैल 2024
विशाल वाहन रैली (चल समारोह)
चल समारोह प्रात:8.30 बजे त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्ग से होता हुआ डॉ . आंबेडकर चौराहा बोर्ड ऑफिस अपरांह 2.00बजे पहुचने के पश्चात 02.30 बजे सामुहिक बुद्ध वंदना ली जावेगी। चल समारोह में स्कूटर ,मोटर साईकिल ,कार एव अन्य वाहनों के साथ आप सादर आमंत्रित है ।

कृपया सभी समाजिक संघठनो एव अनुयाइयो से अनुरोध है,कि चल समारोह मे शुभ्र वस्त्र पहनकर अपने अपने वाहनों 🚲 🏍 🛵 🚗 पर पंचशील ध्वज 🇫🇷 लगाकर समारोह स्थल अथवा निर्धारित मार्ग के प्रमुख स्थानो पर अपने मोहल्ले की झांकियो के साथ रैली में सम्मिलित होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का कष्ट करें

● तीसरा दिन -

दिनांक - 15 अप्रैल 2024
वस्तुनिष्ठ परीक्षा ==
========...====
समय : सांय 5 बजे से 6बजे तक
आयु वर्ग - 9वर्ष से 20 वर्ष एवं 20वर्ष से 40वर्ष तक.
●भाषण प्रतियोगिता - 6 बजे से 6.30बजे तक ।
विषय: महापुरुषों का जीवन एवं उनके कार्य ।
● सांय 7.00 बजे वंदना/भंते जी की देशना
●सांय 7.30बजे से वक्ताओं का प्रबोधन/सम्बोधन-
पश्चात
*दिशा म्यूजिकल ग्रुप भोपाल
दीपक दीवाना तथा साथियों द्वारा सुपर हिट भीम बुद्ध गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी*
आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

●भोजन : 9.00बजे से
*नोट -* कृपया परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपना नाम समिति के पास पंजीयन कराना/या व्हाट्स ऐप पर सुचित कराना आवश्यक होगा।
स्थल :- त्रिशरण बुद्ध विहार नम्रता नगर कोलार रोड भोपाल ।

विनीत
अध्यक्ष/सचिव
बौद्ध समाज शिक्षा जन कल्याण समिति भोपाल

🌹नमो बुद्धा🌹
🙏जय भीम 🙏

Комментарии

Информация по комментариям в разработке