Toppers ने जो बोला वही Follow किया | Apeksha Modi BPSC TOPPER | Josh Talks UPSC

Описание к видео Toppers ने जो बोला वही Follow किया | Apeksha Modi BPSC TOPPER | Josh Talks UPSC

Josh Family, if you are looking for a UPSC Foundation Course and want a Scholarship of up to 60% you can fill out this form:https://upsc.joshtalks.org/GqZ6Kgfs

जोश UPSC Podcast के मंच से हमने कई ऐसे UPSC Toppers की कहानियां सुनी जिनकी संघर्षों से भरी कहानियां सुनकर हमारी आँखों में अवश्य ही आसूं आ गए होंगे। चाहे वो आईएएस गोविंद जायसवाल हो या फिर आईएएस सविता चौधरी जी जिन्होंने विषम परिस्थियों के बावजूद भी हार नहीं मानी। बेशक UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है जिसमे हर वर्ष लाखो aspirants इस परीक्षा को क्लियर करने का सपना लेकर इस परीक्षा में अपना भाग्य आज़माते है। लेकिन इनमे से कुछ ही aspirants ही अपना सपना पूरा कर पाते है।
Aspirants की सफ़लता और असफ़लता इस बात से निर्धारित होती है कि आप के अंदर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कितना जुनून है,और आपने UPSC जैसी कठिन परीक्षा में सफ़ल होने के लिए क्या रणनीति (strategy) अपनायी है। जोश UPSC Podcast के मंच से आज हमारे साथ एक ऐसी ही स्पीकर है जिनकी Civil Services Journey देश भर की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत्र बन गई है।
ऐसी ही कहानी झारखण्ड के झूमरी तिलैया निवासी 24 वर्षीय अपेक्षा मोदी की है जिन्होने अपने पहले प्रयास में बिहार प्रशासनिक सेवा वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया। लेकिन इस सफ़लता के पीछे उनका बड़ा संघर्ष है। अपेक्षा बताती है कि एक अच्छी जॉब का ऑफर छोड़ उन्होंने दिल्ली के राजेंद्रनगर में रहकर सिविल सर्विसेज की परीक्षा के तैयारी शुरू की थी। उन्हें लगता था कि वो एक दो साल में सिविल सर्विसेज क्लियर करके अफसर बन जाएंगी। लेकिन हुआ इसका उल्टा, उन्हें अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स में असफलता हासिल हुई। इसके बाद तो उन्हें कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा।
इन असफलताओं का सामना करने के दौरान अपेक्षा कई बार ऐसी परिस्थियों से गुज़री जिसमे अक्सर हर एक सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाला अभ्यर्थी गुज़रता है। ऐसे कठिन समय में उनके परिवार ने उनके साथ खड़ा रहा।
इस Talk में अपेक्षा ने हमारे साथ अपनी वो strategy शेयर की जिससे उन्हें न सिर्फ़ BPSC exam में पहले attempt में ही सफ़लता हासिल हुई बल्कि उन्हें रैंक 07 हासिल हुई।
अगर आप भी UPSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे है या तैयारी शुरू करने वाले है, तो "अपेक्षा मोदी" की Civil Service की Journey, न सिर्फ़ आपके लिए प्रेरणादायक होगी अपितु उनके द्वारा बतायी गयी "स्ट्रेटेजी" आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।
आपको ये Talks कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं .
आवश्यक सूचना : - अगर आपकी Civil Services की Journey प्रेरणादायक है तो हमें ज़रूर बताएं। अपनी कहनी हमें इस पते पर भेजे - [email protected]

#ApekshamodiJoshTalks #bpsc #JoshTalksHindi #JoshUPSCPodcast
#UPSC #UPSCMotivation #UPSCMotivationalVideo #UPSCExam #bpscmains
#AIR

“ज़िंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए जोश का होना बहुत ज़रूरी है.”

इसी सोच के साथ एक शुरुआत हुई. देश के कोने-कोने से सबसे प्रेरणादायक कहानियों को चुनकर हर उस शख्स तक पहुंचाने की जो बड़े सपने देखता है.

इसी सोच का नाम है जोश Talks.

वो मंच जहां कई Role Models आते हैं और अपने जीवन की प्रेरणादायक कहानी हमारे साथ शेयर करते हैं. वो अपने जीवन के उन किस्सों को शेयर करते हैं जहां वो Fail हुए, उन्होंने गलतियां की, कई बार हिम्मत भी टूटी पर अपने लक्ष्य को हासिल करके ही माने.

अगर आपके पास ऐसे लोगों की कहानियां हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और हिम्मत के दम पर UPSC या उससे जुड़े क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल किया है. जिससे आज वो समाज के लिए एक Role Model बन गए हैं, तो हमें email करें। अपनी mail के Subject में लिखें UPSC और send कर दें [email protected] पर।

---DISCLAIMER---
All of the views and work outside the pretext of the video of the speaker, are his/ her own, and Josh Talks, by any means, does not support them directly or indirectly and neither is it liable for it. Viewers are requested to use their own discretion while viewing the content and focus on the entirety of the story rather than finding inferences in its parts. Josh Talks by any means, does not further or amplify any specific ideology or propaganda.

#joshtalks #upsc #upscmotivation #joshupscpodcast

Комментарии

Информация по комментариям в разработке