आज बाज़ार के अलावा ग्वार पर दूसरी जानकारी देता हूँ उसके बाद ग्वार के बाज़ार के बारे में विचार विमर्ष करेंगे l लगभग दो महीने बाद ग्वार की नयी बीजाई शुरू होगी l किसी भी फसल के लिए तीन महत्वपूर्ण कारक होना बहुत जरुरी है जमीन पानी व बीज l ग्वार उत्पादन क्षेत्र की जमीन में कोई विशेष सुधार नहीं हो सकता, पानी की निर्भरता बारिश व नहर पर है उसमे भी कोई मानव पोषित विशेष बदलाव नहीं हो सकता l तीसरा महत्वपूर्ण कारक है बीज l बीज में समय समय पर संशोधन व विकास होते रहते है l
आज आपसे ग्वार की नयी किस्म सुपर X-7 के बारे में चर्चा करते है l यह एक संसोधित किस्म है l इस किस्म के पौधे की ऊँचाई सामन्यतया 80-100 सेमी के करीब होती है l यह किस्म सिंचित व असिंचित दोनों क्षेत्रो के लिय उपयुक्त है l खेतो में प्रदर्शन में पाया गया है की यह किस्म 85-100 दिन में पक कर तैयार हो जाती है l ग्वार की फसल में लगने वाले रोग बक्तरिअल ब्लाइट, अल्टरनेरिया ब्लाइट तथा जड़ गलन के लिए अत्यधिक सहनशील है l दानों का रंग मध्यम भूरे रंग का होता है l
इस किस्म का उत्पादन खेत पर प्रदर्शन में 18-22 क्विटल प्रति हेक्टेयर के बीच आया है l यह किस्म देर से बुवाई व जल्दी बुवाई दोनों परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है l पौधे में फलियों की संख्या ज्यदा व फलियों में दानो की संख्या ज्यादा होती है l सबसे विशेष बात यह एक साथ पकाने वाली फसल है l चुकी बुवाई का समय नजदीक है तो किसान अपने पास के डीलर से ये वैरायटी अभी से अडवांस बुकिंग करवाले l यह किस्म 2 किलो की पैकिंग में बिजाई के समय बाज़ार में उपलब्ध होगी l
अगर बीज मिलने में दिकत हो रही है तो श्री गंगानगर नयी धान मंडी में शिव चौक के पास मनोजकुमार मुकेशकुमार नाम से खाद बीज की बहुत बड़ी डिस्ट्रीब्यूटरशिप है, इस दुकान पर ग्वार के बीज की सुपर X-7 किस्म मिल जाएगी l मोबाइल नंबर विडियो जानकारी में दिया हुआ है कमेंट सेक्शन में भी नंबर डाले हुए है l इनसे बात कर के इस किस्म के अपने बीज की एडवांस बुकिंग करवाले l ग्वार के इस किस्म के बीज को बाज़ार में नेचरलेंड सीड नाम की कंपनी बाज़ार में उपलब्ध करवा रही है l
यह कंपनी बहुत बड़ी है l बीज के अलावा इस कम्पनी और भी बहुत कारोबार है तो हो सकता है किसानो व डीलर को सीधा जबाब न दे पाए फिर भी कंपनी के मार्केटिंग प्रबंधक श्री सुनील जी निठारवाल के नंबर निचे दिए हुए है l उनसे बात कर सकते है l बाकि आप कमेंट कर के मेरे से इसके बारे में पूछ सकते है l सुपर X-7 के अलावा यह कंपनी दूसरी फसलो व ग्वार की दूसरी वैरायटी या किस्म जैसे सुपर तुलछी, HG 2-20, HG-563, HG-365, RGC-936 आदि के बीज भी किसानों को उपलब्ध करवाती है l
जमीन, पानी व बीज के अलावा किसान को ग्वार की खेती के लिए बेहतर सस्य क्रियाओं व बीजोपचार पर भी ध्यान देना चाहिए l रबी की फसल की कटाई के बाद गर्मी में खेत की गहरी जुताई कीट व रोग रोक थाम में बहुत ही अच्छे परिणाम देती है l किसान भाइयों को गर्मी में खेत की एक बार गहरी जुताई मिटटी पलटने वाले प्लोव हल से अवश्य कर देनी चाहिए l
सुपर X-7 बीज की एडवांस बूकिग्न के लिए कांटेक्ट नंबर
फर्म : मनोज कुमार मुकेश कुमार
नयी धन मंडी, नियर शिव चौक
श्री गंगा नगर (राजस्थान )
मोबाइल : श्री मनोज कुमार : 9414947824
बीज उत्पादक कंपनी
नेचर लेंड सीड्स
श्री गंगा नगर (राजस्थान)
मार्केटिंग प्रबंधक : श्री सुनील जी निठारवाल
मोबाइल नंबर : 9413995832
Guar is an arid legume crop grown in India. Botanically it is known as Cyamopsis tetragonoloba. Guar seed is processed into Guar gum powder which is used in many industries. In Portuguese guar gum is known as "Goma De Guar" in Spanish it is known as "Goma de Guar". In Germen it is Known as "Guarkernmehl". In French it is Known as "La gommede guar". In Russian it is known as "Гуаровая камедь". In greek it is known as " κόμμιγκουάρ ". In Swedish it is known as " Guargummi ". In Chinese It is known as "瓜爾豆膠 " In Italian it is known as "Gomma di Guar". In polish it is known as "Guma guar". Україні, מסטיק Guar (Guar הזרע) ייעוץ הטיפוח בישראל, الاستشارات زراعة Guar اللثة (Guar البذور), صمغ گوار (دانه گوار) کشت مشاوره ايران, 瓜尔豆胶 (瓜尔豆种子) 栽培顾问在中国
Please visit out website for more details on Guar and guar gum
www.guargumcultivation.com
#guargum, #guargummarketprice #guargumexport ,#gaurgumdemand, #ncdexguarprice, #BSEguarprice, #Guar, #guargum, #bseGuargum, #guargumdemand, #guargumproduction, #guargummarker, #guargummarkerrates, #guarnews, #guarmandinews, #NCDEXguargumprice, #guarfeturedemand, #ग्वार, #ग्वारगम,#ग्वारगमकीमांग, #ग्वारगमकेउत्पादन, #ग्वारगमबाज़ारभाव, #ग्वारसमाचार, #ग्वारमंडीसमाचार, #guargum, #guargummarketprice #guargumexport #gaurgumdemand
Информация по комментариям в разработке