अमरूद का बाग कैसे लगाएं ???

Описание к видео अमरूद का बाग कैसे लगाएं ???

अमरूद का बाग लगाना बहुत आसान है किसान साथियों आज के इस वीडियो के माध्यम से आप सभी को जानने को मिलेगा की अमरूद का बाग कैसे लगाएं ।।
प्ररगतिशी किसान संदीप जी - 8281995903

विनय फौगाट - 9991777227

Website - www.beehuthoney.com

Email - [email protected]

किसान साथियों नमस्कार अमरूद का बाग लगाने का सही समय फरवरी और जुलाई का महीना होता है करीब 15 फरवरी या फिर 15 जुलाई के आसपास अमरूद का बाग लगाए
यह सही उपयुक्त समय है इसमें अमरूद का पौधा अच्छी प्रगति करता है अमरूद का बाग लगाने के लिए पहले तो 20 बाई 20 या फिर 15 बाई 15 फुट के साइज पर अमरूद का बाग लगाया जाता था लेकिन अब सघन विधि से अमरूद का बाग लगाया जाता है जिसके अंदर 10 बाय 10 फीट का पौधे से पौधे का गैप रखा जाता है इस विधि से ज्यादा से ज्यादा व पौधे लगते हैं और कटिंग समय-समय पर करके अमरूद से ज्यादा से ज्यादा फल लिया जा सकता है ।फल भी गुच्छों में लगेंगे । अमरूद के पौधे हमेशा उसी नर्सरी से खरीदने चाहिए जिस नर्सरी पर मदर प्लांट हो क्योंकि और मदर प्लांट भी 5 से 7 साल पुराने व स्वस्थ होने बहुत जरूरी है ।
संदीप जी से आप सभी को स्वस्थ पौधे मिलेंगे क्योंकि इनके पास करीब 7 साल पुराने अमरुद के पौधे हैं व खुद के मदर प्लांट्स है ।
अमरुद के पौधे लगाने के बाद आपको देसी खाद या फिर केंचुआ खाद का इस्तेमाल करना चाहिए । देशी खाद डालेंगे तो पौधे में अच्छी प्रगति होगी अच्छा विकास होगा और पौधे के पास नमी बरकरार रखनी चाहिए जिससे कि पौधे को अच्छी वृद्धि मिले ।
2 से 3 महीने में अमरूद की कटिंग करनी चाहिए जैसे डेढ़ या 2 पर अमरुद के पौधे की कटिंग करें जिससे काफी कल्ले निकलेंगे
समय-समय पर कटिंग करेंगे तो 4,8,16,32,64 कल्ले निकलेंगे जिससे कि पौधा छतरी का आकार ले लेगा और आंधी तूफान को भी पौधा आसानी से झेल लेगा ।।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке