हरिद्वार से केदारनाथ तक की यात्रा | Complete Details | Kedarnath Yatra - 2022

Описание к видео हरिद्वार से केदारनाथ तक की यात्रा | Complete Details | Kedarnath Yatra - 2022

हरिद्वार से केदारनाथ तक की यात्रा
Jay baba Kedarnath nath
केदारनाथ यात्रा का मन मैंनें पिछ्ले साल ही बना लिया था लेकिन सेकंड लॉक डाउन की वजह से नहीं जा पाया लेकिन इस साल मैंने पहले ही तैयारी कर ली थी 3 महीने पहले से ही 5 किलोमीटर रनिंग करना शुरू कर दिया ताकि मुझे ट्रैकिंग करने मे कोई दिक्कत नहीं हो 2 मई को घर से निकला और 3 मई को हरिद्वार पहुचा हरिद्वार मे शाम की गंगा आरती देखी और रात हरिद्वार मे गुजारी सोन प्रयाग के लिए बस का टिकट पहले ही बुक करवा लिया था जिसका किराया ₹460/-था 4 मई को सुबह बस 4 बजे रवाना हुई जिसने करीब 9 घंटे बाद सीतापुर उतारा वहाँ से आगे का सफर सोन प्रयाग के लिए तय किया जो कि सीतापुर से 1 किलोमीटर हैं सोन प्रयाग पहुच कर खाना खाया सोन प्रयाग से खाने पीने की चीज महँगा होना शुरू हो जाती है सोन प्रयाग से गौरीकुंड के लिए टेक्सी ली जिसका किराया ₹50/- था गौरीकुंड पहुच कर सोचा कि केदारनाथ की यात्रा दिन मे ही शुरू कर रात मे केदारनाथ धाम पहुच जाएंगे लेकिन वो कहते है जो सोचो वो होता नहीं है वेसे ही मुझे पुलिस वालों ने आगे जाने से रोक लिया अब मुझे रात गौरीकुंड मे गुजारनी पडी गौरीकुंड. मे केवल सोने की जगह मिली जिसकी हालत मे आपको बया नहीं कर सकता लेकिन ठंड से बचने के लिए जो व्यवस्था हुई उसी मे राजी होना पड़ा तो गौरीकुंड मे रुकने के ₹300/- लगे अब अगले दिन 5 मई को सुबह 8 बजे केदारनाथ की यात्रा शुरू की और मेरे पास थे 2 बैग जिसका वजन था करीब 30 किलो सोचा था कि इनको लेकर चढ जायेगे और सामान लॉक रूम मे भी नहीं रख सकता था क्योकि एक बैग मे था कैमरा लैपटॉप और दूसरे बैग मे थे कपड़े और साथ मे घर से आते समय पड़ोसी ने अपने बेटे के लिए भी सामान दिया था जो कि 25 अप्रैल को ही केदारनाथ पहुच गया था अब मुझे मेरी बेवकूफी का सबक मिलने वाला था यात्रा शुरू करते 500 मीटर चलते ही हालत खराब होना शुरू हो गयी 3 महीने तक कि गयी रनिंग कहीं काम नहीं आयी फिर भी गिरते पड़ते बाबा केदारनाथ के घाम पहुंचे मैंने GMVN से टेंट मे 2 दिन के लिए रुकने की पहले ही व्यवस्था कर ली थी बैस कैम से मंदिर 1.50 किलोमिटर था अब मंदिर 6 मई को सुबह 6.25 कर खुलने वाला था और मुझे दर्शन भी उसी टाइम करने थे लेकिन हालत ऐसी खराब हुई कि सुबह उठ कर भी उठा नहीं गया शरीर मे खतरनाक दर्द हो रहा था जैसे तैसे उठ कर अब नहाने गया तो पानी ऐसा की आपकी कुल्फी जमा दे अब गरम पानी का इन्तेजाम किया आपको बता दु अगर आप गरम पानी की बाल्टी लेते है तो उसके आपको ₹300/- देने होंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आदि शंकराचार्य जी की समाधि देखी और निकल पड़े बाबा भेरु बाबा के दर्शन करने सब दर्शन करने के बाद रात मे विश्राम किया और 7 मई को सुबह 3 बजे केदारनाथ से सोन प्रयाग के लिए निकले और करीब 8 बजे सोन प्रयाग आ गए अगर आप भी जाने का सोच रहे है तो मेरी ये सलाह मान सकते है 1. कोशिश कीजिए मई महीने मे ना जाए 2. हो सके तो हेलिकाप्टर से यात्रा करे ताकि आपको वहाँ रुकना ना पड़े क्यों आप अगर पेदल जायेगे तो आपको कम से कम 1 से 2 दिन रुकना पड सकता सकता है और साथ मे पेदल इतने आपको घोड़े - खच्चर मिलेंगे की आपका चलना दुश्वार हो जाएगा घुम फेरकर खर्च उतना ही होने वाला है 3.अगर आप पेदल यात्रा कर रहे हैं तो केवल जरूरत के भी कम सामान ले जाए 4. अपने लिए आप रुकने की पहले ही व्यवस्था कर ले 5. छोटा मोटा खाने का सामान अपने घर से ही लेकर चले 6. केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद जल्द से जल्द नीचे उतर जाए ताकि आप वापस जाने का साधन मिल जाए

Music in this video
Learn more
Listen ad-free with YouTube Premium
Song Royalty
Artist Egzod
Licensed to YouTube by AMRA BR, AMRA, and 4 music rights societies



#avivlogs #kedarnath #yatra #chardhamyatra #utrakhand #kedernathyatrabytaxirishikeshtokedarnath #haridwartokedarnath #केदारनाथधामयात्रा #चारधामयात्रा #BadrinathDhamKapatopenin2022 #kedarnathlivedarshan2022 #केदारनाथयात्रा2022

Комментарии

Информация по комментариям в разработке