सुप्रसिद्ध श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर भिवानी। Shri Krishna Pranami Mandir। Famous Radha Krishna Temple

Описание к видео सुप्रसिद्ध श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर भिवानी। Shri Krishna Pranami Mandir। Famous Radha Krishna Temple

जय श्री कृष्ण !!
आप सभी का हमारे लोकप्रिय कार्यक्रम दर्शन में हार्दिक अभिनन्दन. भक्तों, आज हम आपको दर्शन करवाने जा रहे हैं श्री कृष्ण प्रणामी संप्रदाय मंदिर के. जो बहुत ही भव्य एवं सुंदर मंदिर है. तो आइये दर्शन करते हैं इस प्राचीन और दिव्य श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के।

श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित है, जो श्री राधा कृष्ण जी को समर्पित है। श्री राधिका दास जी महाराज ने इस श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर भिवानी की स्थापना की थी, ये मंदिर श्री कृष्ण राधा जी को समर्पित मंदिर है यहां पर संप्रदाय के लोग श्री राधा कृष्ण जी को ही अपना इष्ट मानते हैं और उन्हीं की पूजा उपासना करते हैं श्री कृष्ण प्रणामी संप्रदाय में मान्यता है की राधा कृष्ण ही सर्वस्व हैं उनसे परे कोई भगवान नहीं है वही आदि परमात्मा है, राधा और कृष्ण की पूजा होने से ही सब की पूजा हो जाती है।

मंदिर में श्री 108 श्री राधिका दास जी महाराज जी के समाधि स्थल के ऊपर परमधाम का निर्माण किया गया है इस परमधाम में भगवान राधा कृष्ण जी की मूर्ति हैं और उनके चारों ओर आत्म स्वरूप गोपीकाएं बैठी हुई है जो भगवान की ओर दृष्टिपात किए हुए हैं यह आत्मा अपनी परमात्मा की ओर निरंतर दृष्टिपात करती हैं यही परमधाम का दृश्य हैं।

यह मंदिर बहुत ही वैभवशाली मंदिर है यहाँ दीवारों पर काच पर सुन्दर कलाकृतिया बनाई गयी हैं जो बहुत ही सुंदर लगती है तथा श्री कृष्ण प्रणामी संप्रदाय के अलग-अलग शहरों के मंदिरों के दृश्य भी यहां दीवारों पर अंकित किये गए हैं यहाँ एक ओर भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं को दीवारों पर दर्शाया गया है, मंदिर का परिसर हाल बहुत विशाल है यहां पर एक साथ बैठकर बहुत संख्या में भक्तजन सत्संग कीर्तन कथा आदि में भाग ले सकते हैं।

Disclaimer: यहाँ मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहाँ यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#devotional #radhakrishna #hinduism #temple #krishnapranamitemple #tilak

Комментарии

Информация по комментариям в разработке