Khatu Shyam Aarti Sung By Sanjay Mittal

Описание к видео Khatu Shyam Aarti Sung By Sanjay Mittal

19 Nov 2018
जय श्री श्याम
जन्मदिन मुबारक हो मेरे खाटू के बाबा श्याम जी
ओ बाबा श्याम जी मैं लेता थारो नाम जी तू बना मेरा काम जी याद तेरी फिर आयी खाटू श्याम जी

27 Feb 2018 तुम्हरे चरणों में अरदास लगाने के बाद
बहुत खुश हुआ बाबा तुमने मेरी हार नहीं होने दी लेकिन फिर से आज तुम्हारी आन पड़ी है मेरे श्याम ......................
हारे के सहारे की जय तुम्हारा नाम सुन कर के बाबा तुम्हारे पास आया हूं सहारा दे दो आके हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा दुनिया की कोई ताकत आपको हारा नहीं पाएगी हारे का सहारा खाटू आलो श्याम जब आपको चारो और से गेर कर चलता है

मैं क्या बाबा मेरी सात पीढ़ी भी आपको नहीं जानती किसी ने मुझे विश्वास दिलाया कि तेरे दरबार में सिर्फ जीत मिलती है सिर्फ जीत तेरे दरबार में कोई हार के तो आता है लेकिन वापिस हार के नहीं लौटता सभी कहते है तू हारे का सहारा है तो मेरे श्याम मैं भी हार कर आया हूं यदि तू सच मुच हारे का सहारा है मेरा हाथ पकड़ लेना फिर से अपनी दातारी दिखला देना
अब तो तुझको दरबार में भजन भी सुना दिया क्या भजन में तेरे श्याम गाता नहीं ये बता क्या भजनों से मै तुझको रिजाता नहीं ये बता फिर कोनसी कमी रह गई बटलाजा हम तो खड़े तेरे द्वार सुनले करूँ पुकार हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा नाम सुनकर के बाबा शरण में आन पड़ा हूं नहीं छोड़ूंगा तुझको में भी जिद पे अडा हूं
मिशन नीट NEET Medical entrance हसरत है प्रभु मुझको इक डॉक्टर बनने की ना और कोई ख्वाहिश इस श्याम दीवाने की मेहनत मेरी होगी हमारा काम होगा तुम्हारा नाम होगा अगर डूबेगी नैया नाम बदनाम होगा अगर तरोगे नैया नाम सरनाम होगा बाबा तुमसा दयालु देव दूजा नहीं है बदल देता तू किस्मत बात झूठी नहीं है मेरी भी किस्मत बदलके दिखानी होगी मेरे दिलदार बाबा सुन पड़ी मझदार में नैया उठा पतवार आके खाली जो तेरे दर से जायू क्या जग को मैं बटलायू होगी बदनामी तुम्हारी जो हर्गिश में नहीं चाहु माधव है हाथ में तेरे हर्शायो या तरशायो
तुमने तो बाबा लाखो की तकदीर सवारी है कभी तो मुझसे भी कह दो बेटा आज तुम्हारी बारी है
जिस दिन से मेरा काम बनना बंद हो जाएगा उस दिन मेरी लाज नहीं जाएगी तेरे नाम ( तू हारे का सहारा कहलाते हो ) पर दाग लग जाएगा श्याम मुरारी सुन लो मेरी हाथ जोड़ कर के विनती ये मन मूरत दर दर की प्रभु कब तक ठोकर खाएगा
ओ बाबा श्याम जी मैं लेता था थारो नाम जी तू बना मेरा काम जी याद तेरी फिर आयी खाटू श्याम जी
खाटू वाले आजा तेरी याद सताए मेरा ये भरोसा कहीं टूट ना जाए
मन परेशान है दिल भी हैरान है
हारता जा रहा हु तू कहा श्याम है
चलते चलते प्रभु आ गया मैं कहा
कुछ खबर ही नही कुछ नहीं जान है
हारों का दर्द उनके दिल के फसाने
या तो वो हारा जाने या तू ही जाने
तुम्ही तो सुनते बाबा हारों की करुण पुकार
अब तो तुझको दरबार में भजन भी सुना दिया क्या भजन में तेरे श्याम गाता नहीं ये बता क्या भजनों से मै तुझको रिजाता नहीं ये बता फिर कोनसी कमी रह गई बटलाजा हम तो खड़े तेरे द्वार सुनले करूँ पुकार हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा
खाटू वाले तेरा दर ही मेरा आखिरी दर है एक बार फिर से मुझ पर नज़रे डालो ध्यान तुम्हारा किदर है
घणी जगह त निगाह करी मने सब यही बतलावे खाटू आलो श्याम धनी मेरी नैया पार लगावे ओ लीले अस्वार तने तो आनो पडसी रे भोला टा बरियो न भुला कैया सरसी रे
छोटो सो मेरा काम जी मेरी भी रखियो लाज
जब जब प्रेमी
कहीं पे कोई रोता है
आँख के आंसू से
चरण को धोता है
अक्सर तन्हाई में
तुझे पुकारे
ना जोर दिल पे चले
हम हारे हारे हारे
तुम हारे के सहारे
फिर भी भक्तों के संकट दूर ना हो तो ये बदनामी थारी रे दुनिया स्वर्ग मांगती है तो कोई कुछ लेकिन बाबा में कहता हूं मुझे फिर से हाराना लेकिन शर्त ये है कि जब भी में हारु मुझे जिताने तुम ही आना बेटे की हार तुम्हे स्वीकार नहीं होगी पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी ये प्राथना दिल की बेकार नहीं होगी पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी सांवरे जब तू मेरे साथ है फरियाद कर रही ये तरसी हुई आंखें मेरे खाटू श्यामजी सुना है तू सुनता है अरदास सबकी बस दिल की तार जुड़ने की देरी होती है तुझसे सबकी आस पुराऊ हो तो मैं क्यों रह जासी क्यूँ लेवो घणी परीक्षा बाबा जद थाने ही पार लगानो है
जिसो भी हूँ थारो ही हूँ बाबा क्यूँ बार बार मने अजमावे है जय श्री श्याम जी
खाली ना जाऊ बाबा दर से तेरे मैं भी सुना है बाबा देने में तू बड़ा मशहूर हैं बाबा मैं हारा और तू हारे का सहारा हार कर आया हूं अब तो दे आसरा जय श्री श्याम जी

Комментарии

Информация по комментариям в разработке