How To Access Test Prime | क्या है Test Prime? कैसे use करें ? Adda Education
Chapters:-
00:00:00 - How to Access Test Prime | Adda247
00:00:11 - How to open
00:00:25 - Add247 Application Icon
00:01:35 - Access to Test Prime
00:01:56 - Access to Test Prime from the Bottom Tab
00:02:16 - Manage Exam
00:03:34 - Search Option
00:04:48 - Open form Web
00:05:33 - Access to Test Prime from Web
#Adda247HelpCenter #Adda247Support #Adda247Query #Adda247KaiseAccessKarei- #Adda247Sahayta #HowToAccessTestPrime #TestPrimeAccessGuide #Adda247TestPrimeAccess #TestPrimeLoginHelp
In this video, Adda247 HELP CENTER introduces you to Test Prime, the ultimate one-stop solution for all your exam preparation needs. Wondering what Test Prime is and why it’s essential for your success? This session explains its unique features and how it simplifies your study process, making your preparation journey more effective and efficient.
From unlimited mock tests and topic-wise quizzes to detailed performance analysis, Test Prime is designed to cater to all competitive exam aspirants. Whether you are preparing for SSC, Railway, Banking, or Defence exams, this platform ensures comprehensive coverage and unmatched benefits. Adda247 HELP CENTER will also discuss how Test Prime can save you time, boost your confidence, and help you achieve your dream government job.
स्क्रीन पर आपको टेस्ट प्राइम के लिए अड्डा 247 एप्लीकेशन दिख रहा होगा, उसका आइकन दिख रहा है। उस पर जैसे ही आप क्लिक करते हो तो कुछ इस प्रकार का सेटअप आपको दिखता है। ठीक है? तो दो तरीके हैं टेस्ट प्राइम ओपन करने के। पहला ये कि सबसे नीचे आपको ऑप्शंस दिखते हैं—होम, कम्युनिटी, माय कंटेंट, टेस्ट प्राइम, स्टोर आदि। सबसे पहला तरीका जो आपको बताऊंगी वो ये है कि आप अपने माय कंटेंट पर जाओ। माय कंटेंट पर सिंपल क्लिक कर दो। जब आप माय कंटेंट पर क्लिक करते हो तो आपको ऊपर टॉप पर परचेस नाम का एक ऑप्शन दिखता है। जब आप परचेस्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपका बैच दिखता है जो आपने परचेस्ड कर रखा है। जब हम उस पर किसी भी बैच पर जैसे मैंने दक्ष प्रीमियम ले रखा है और मैं उस पर क्लिक करती हूं तो मुझे इस तरह से ऑप्शंस आते हैं जैसे कि लक्ष्य और रेलवे टेस्ट। आपके कोर्स में जो भी परचेस्ड हों, उन पर क्लिक करके कंटिन्यू कर दो। जब आपने कंटिन्यू किया तो सारी चीजें दिखने लगेंगी। जैसे कि मैंने एक एग्जाम पर क्लिक किया, एक बैच पर तो मुझे ऐसा कुछ दिखा रहा है।
दूसरा तरीका टेस्ट प्राइम ओपन करने का यह है कि आप नीचे टेस्ट प्राइम पर सिंपल क्लिक कर दो। जब आप टेस्ट प्राइम पर क्लिक करते हो तो आपको ये चीजें दिख रही हैं। लेकिन अगर आपको कोई और एग्जाम टेस्ट प्राइम का एक्सेस करना है, किसी और टेस्ट को एक्सेस करना है, तो सबसे पहले आप राइट टॉप कॉर्नर में मैनेज एग्जाम का एक ऑप्शन देखेंगे। जब आप उस पर क्लिक करते हो—जैसे मुझे बैंकिंग का लेना है कोई एग्जाम—तो मैं बैंकिंग में जा सकती हूं। सबसे पहले इंपॉर्टेंट यह जान लो कि चार टाइप के एग्जाम्स का एक्सेस मिलता है। जैसे कि पहला गवर्नमेंट जॉब एग्जाम, फिर स्टेट एग्जाम्स, फिर इंजीनियरिंग एग्जाम, फिर सीएसआईआर नेट।
जैसे मैंने गवर्नमेंट जॉब एग्जाम में क्लिक किया तो जो भी गवर्नमेंट जॉब के एग्जाम होते हैं—जैसे बैंकिंग, एसएससी—वो दिख जाते हैं। अगर मैं स्टेट एग्जाम पर क्लिक करती हूं तो स्टेट्स के सभी एग्जाम दिखते हैं। जब मैं डन करती हूं तो उसकी एक्सेस मिल जाती है। आपको बस यह देखना है कि कौन सा एग्जाम एक्सेस करना है। जैसे अगर आपको सिर्फ गवर्नमेंट एग्जाम एक्सेस करना है तो सिंपल वहाँ क्लिक करके प्रोसीड कर दो। फिर अगर आपको रेलवे या एसएससी का कोई एग्जाम चाहिए, तो टॉप पर एसएससी पर क्लिक कर दो और वहां से चुन लो। हर स्क्रीन पर एक सर्च बार भी दिखता है—बस उसमें नाम लिखकर भी ओपन कर सकते हो।
अब वापस आ जाते हैं—जैसे आपने एमटीएस चूज कर लिया। यहाँ ब्लैक टिक हो गया, डन कर दिया तो वह एग्जाम आपके परचेस्ड टेस्ट प्राइम में ऐड हो जाएगा। सबसे नीचे विव ऑल एग्जाम पर क्लिक करते हैं तो आपका पैकेज ब्लू कलर में दिखता है। अब इसमें भी कई चीजें होती हैं—जैसे फुल मॉक टेस्ट, प्रीवियस ईयर पेपर्स आदि। इसके अलावा नीचे भी ऑप्शंस दिख रहे हैं जैसे पीवाईसीटी, जनरल अवेयरनेस वगैरह। इसमें चैप्टर वाइज सब लाइन से दिख जाता है।
अब वेब के लिए—गूगल में जाकर adda247 सर्च करें, पहले लिंक पर क्लिक करें। लॉग इन करें, तो टॉप पर नेम के पास क्लिक करके माय परचेस्ड कोर्सेज पर जाइए। वहाँ पर आपको बैचेस और टेस्ट प्राइम दिखेगा जिसे आपको एक्सेस करना है। अगर आप बिगिनर हैं तो सबसे ऊपर ऐड और रिमूव एग्जाम का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। वहां चार टाइप के गोल्स दिखेंगे—वो बताते हैं कि आप कौन सा एग्जाम टारगेट कर रहे हैं। जैसे बैंकिंग, एसएससी, रेलवेज आदि।
उदाहरण के लिए, मुझे बैंकिंग सेक्शन में जाना है, बैंकिंग का कोई एग्जाम चुनूँगी और डन कर दूँगी तो वह टेस्ट प्राइम में ऐड हो जाएगा। वहां क्लिक करूँगी और सारे रिलेटेड टेस्ट/कंटेंट दिखेंगे। अब क्वांट सेक्शन चुनना है, क्वांट एप्टीट्यूड क्लिक करें और अलग-अलग चैप्टर और सेक्शनल टेस्ट मिलेंगे। जैसे सिंपलीफिकेशन की स्पीड बढ़ानी है, तो सिंपलीफिकेशन चुनें, सारे अफ टेस्ट वहां मिलेंगे। इस तरह आप किसी भी चेप्टर या टॉपिक वाइज अपनी तैयारी कर सकते हैं।
आशा है आपको सारी जानकारी समझ में आ गई होगी।
📌Check Out our Courses:
👉Test Prime:- https://applink.adda247.com/d/SSCTEST...
📌Check Out our Test Series:
✅Test Prime:- https://applink.adda247.com/d/SSCTEST...
Информация по комментариям в разработке