DAP नही मिल रही है DAP छोडो, अब ये खाद डालो, गेहू सरसों के लिए DAP का बेहतरीन विकल्प| DAP Fertilizer

Описание к видео DAP नही मिल रही है DAP छोडो, अब ये खाद डालो, गेहू सरसों के लिए DAP का बेहतरीन विकल्प| DAP Fertilizer

DAP नही मिल रही है DAP छोडो, अब ये खाद डालो, गेहू सरसों के लिए DAP का बेहतरीन विकल्प| DAP Fertilizer

Gehu, sarso ki buai ke liye DAP ydi nhi mil rha hai to DAP ki jagah kya daale

Query Solved:-
किसान साथियों, यों इस समय गेहूं की बिजाई का कार्य काफी जोरों से शुरू हो चुका है। मौजूदा समय में गेहूं के सीजन में किसानों को डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) की भारी कमी
का सामना करना पड़ रहा है। डीएपी, जो फास्फोरस और नाइट्रो जन का मुख्य स्रोत माना जाता है, डीएपी कृषि क्षेत्र में सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला उर्वरक है। लेकिन इस
समय डीएपी की खपत इतनी अधिक हो चुकी है कि एक तरफ तो किसानों को जरूरत के अनुसार डीएपी नहीं मिल पा रही है और अगर किसी से ब्लैक में खरीदने हैं तो यह है आम
किसान बजट के बाहर हो जाती है। डीएपी की बढ़ती कीमतों और उपलब्धता में कमी के चलते किसानों को घंटों लंबी कतारों में लगना पड़ता है। डीएपी को लेकर किसानों के हालात
ऐसे बने हुए हैं कि वह डीएपी का दूसरा विकल्प ढूंढने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में सवाल उठता है, क्या डीएपी के अलावा कोई सस्ता और प्रभावी विकल्प है, जो मिट्टी और फसल दोनों के
लिए बेहतर साबित हो सके।
तो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे कुछ विकल्प हैं, जो डीएपी के मुक़ाबले कहीं अधिक बेहतर हैं, जो न सिर्फ़ डीएपी से सस्ते पड़ते हैं बल्कि बाजार में भी आसानी से
उपलब्ध हो जाते हैं और इनके प्रयोग से आपकी मिट्टी की गुणवत्ता और पैदावार में भी बढ़ोतरी होती है। इसलिए किसान भाई डीएपी पर पूरी तरह निर्भर होने की बजाय इन सस्ते और
बेहतरीन विकल्पों का चयन करके अपनी खेती को अधिक लाभदायक और पर्यावरण के अनुकूल बना सकते हैं। आज की
क्या हैं डीएपी के विकल्प और उनकी विशेषताएं
1. सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी)
किसान भाइयों, यों एसएसपी डीएपी खाद की जगह आपके पास एक बेस्ट ऑप्शन है। एसएसपी में फास्फोरस के साथ-साथ कैल्शियम और सल्फर भी होता है। इसमें 16% फास्फोरस,
12% सल्फर और 21% कैल्शियम की मात्रा होती है, जबकि डीएपी में केवल फास्फोरस और नाइट्रो जन की ही मात्रा होती है। इसमें कैल्शियम की मात्रा होने के कारण यह मिट्टी के
पोषक तत्वों को भी बढ़ाने में मदद करता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो डीएपी के मुकाबले एसएसपी किसानों के लिए काफी सस्ता और बेहतरीन विकल्प है।
2. एनपीके फर्टिलाइजर
किसान भाइयों, यों एनपीके खाद फास्फोरस, पोटाश और नाइट्रो जन का एक मिला-जुला मिश्रण होता है, जो मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में मददगार होता है। किसान भाई इसका प्रयोग
डीएपी की जगह कर सकते हैं। यह किसानों को तीनों फायदे एक ही खाद के सहारे प्रदान करता है। अगर एनपीके की बात करें तो इसमें आपकी फसल की आवश्यकता के अनुसार
और मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी के अनुसार अलग-अलग अनुपातों में आपको बाजार में एनपीके मिल जाएगा, जो आपकी फसल की जरूरत के अनुसार पोषण प्रदान करता है,
जिसका प्रयोग करके आप अपनी फसल के उत्पादन और गुणवत्ता को अधिक मात्रा में बढ़ा सकते हैं।
3. फॉस्फेट सोल्यूलाइजिंग बैक्टीरिया (पीएसबी)
4. माइकोराइजा फंगस
5. रॉक फॉस्फेट
6. फॉस्फेट रिच ऑर्गेनिक मैन्यूर (प्रोम)

क्या मिलेंगे फायदे
1. सस्ता और किफायती: एसएसपी, पीएसबी, माइकोराइजा और रॉक फॉस्फेट जैसे विकल्प डीएपी की तुलना में काफी सस्ते हैं, जिससे किसानों के खर्चे में कमी आती है।
2. मिट्टी का समुचित पोषण: डीएपी सिर्फ फास्फोरस और नाइट्रो जन प्रदान करता है, जबकि ये विकल्प कैल्शियम, सल्फर और जैविक तत्व भी प्रदान करते हैं, जो मिट्टी की गुणवत्ता को
बेहतर बनाते हैं।
3. पैदावार में वृद्धि:
किसान भाइयों, यों अगर आप डीएपी की जगह इन विकल्पों का प्रयोग करते हैं, तो इससे आपकी मिट्टी का स्वास्थ्य भी सही रहता है और पौधे मिट्टी से अधिक से अधिक पोषक तत्व प्राप्त
कर पाते हैं, जिसके कारण आपकी फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि होती है।
4. जल संरक्षण और प्रदूषण की रोकथाम:
किसान साथियों, यों अगर आप अपने खेत में डीएपी का अधिक प्रयोग करते हैं, तो आपको अपने खेत में सिंचाई की विधि की आवश्यकता होती है, और डीएपी के अधिक प्रयोग से जल
स्रोतों का प्रदूषण भी बढ़ता है। जबकि जैविक और देसी विकल्पों से इस समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है।

Gehu ki buai mein kya khaad daale
Sarso ki buai mein kya khaad daale
Gehu aur sarso ki buai mein DAP ki jagah kya daale
Sarso aur gehu ki buai mai Kya fertilizer daale
DAP ki jagah kya fertilizer dala ja skta hain buai mein
kya सिंगल सुपर फॉस्फेट DAP ki jagah daal skte hain
NPK DAP ki jagah dala ja skta hain

#wheatfarm
#farming
#farmer
#agriculture
#kisan
#agriculturefarming
#GehukiBuai
#gehun_ki_kheti
#gehu_me_kalle_kaise_badhaye
#gehumekhad
#wheatcrop
#sarso
#sarson_ki_kheti
#mustard
#MustardCrop

Комментарии

Информация по комментариям в разработке