मुन्दोली राइडर्स क्लब द्वारा हरेला उत्सव: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सफल कदम

Описание к видео मुन्दोली राइडर्स क्लब द्वारा हरेला उत्सव: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सफल कदम

उत्तराखंड के चमोली जिले में छोटे से गांव मुन्दोली में स्थित मुन्दोली राइडर्स क्लब ने हरेला उत्सव के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की पहल की। 50 छात्रों और 21 ग्रामीणों के सहयोग से क्लब ने अपने नए ईको एडवेंचर पार्क में 142 पौधे लगाए। यह पहल वन विभाग के सहयोग से की गई और क्लब का उद्देश्य श्रावण माह मैं 3000 पौधो को लगाना हैं, और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।

उत्तराखंड में हरेला का महत्त्व: श्रावण माह में मनाये जाने वाला हरेला सामाजिक रूप से अपना विशेष महत्व रखता तथा समूचे कुमाऊँ में अति महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक माना जाता है। जिस कारण इस श्रावण माह में यह त्यौहार अधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

मुन्दोली राइडर्स क्लब:
मुन्दोली राइडर्स क्लब एक गैर पंजीकृत संगठन है जो हिमालयी क्षेत्र में गरीब और वंचित लोगों और उनके बच्चों के विकास के लिए काम कर रहा है, यहां बच्चों को दौड़ना, साइकिल चलाना, आत्मरक्षा, सार्वजनिक भाषण, कंप्यूटर, गायन, नृत्य, संगीत, पर्वतारोहण, योग, आत्मनिर्भरता और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी आदि सीखा जाता है, क्लब के पास आज लगभग 300 से ज्यादा बच्चे अलग-अलग गाँव में प्रशिक्षण पा चुके हैं, क्लब के उद्देश बच्चों को एक बेहतर जीवन और आत्मनिर्भर बनाना है।

'मुन्दोली राइडर्स क्लब' ईको एडवेंचर पार्क का निर्माण:
उत्तराखंड का पारंपरिक त्यौहार हरेला 'क्लब' द्वारा मनाया गया, जिसमें 'मुन्दोली राइडर्स क्लब' ईको एडवेंचर पार्क का निर्माण किया गया, जिसमें 50 छात्र और 21 ग्रामीण शामिल थे।

पर्यावरणीय लाभ:
इस प्रकार का प्रयास समय-समय पर किये जाने चाहिए, जिससे हम अपने पर्यावरण और मानव जीवन को, इस प्रकृति को बचाने में सफल हो पायेंगे, क्लब की बेहतर पहल से जनमानस को एक संदेश जाता है, पेड़ है तो जल है, जल है तो कल है, अगर पेड़ ही नहीं रहेंगे या प्रकृति ही नहीं रहेगी, तो जीवन कैसे बचेगा, जीवन कहां रहेगा। दिन प्रतिदिन शहरों की हालत सर्दी और गर्मी से बुरी तरह प्रभावित हो रहे है, दिन प्रतिदिन वनों की कटाई बढ़ रही है जिसका प्रतिफल आज हमारे सामने है, अभी भी वक्त है, हमें इस सुंदर प्रकृति को बचाने के लिए कार्य करना चाहिए।

#mundoliriderscllub #plants #planting #mundoli #environment #nature #extremesport #cycling

Комментарии

Информация по комментариям в разработке