Delhi -Mumbai expressway को लेकर दाहोद के आदिवासी किसानों ने क्यों काटा बवाल !

Описание к видео Delhi -Mumbai expressway को लेकर दाहोद के आदिवासी किसानों ने क्यों काटा बवाल !

#narendramodi
#nitingadkari
#gujrat
#update
#today

दाहोद जिले के झालोद तालुका से होकर गुजरने वाले भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चल रहे नेशनल कॉरिडोर को लेकर झालोद के 14 गांवों के लोगों ने कड़ा विरोध जताया है, जिसमें 14 गांवों के लोगों ने चल रहे नेशनल कॉरिडोर स्थल पर पहुंचकर कड़ा विरोध दर्ज कराया जनता के विरोध के कारण नेशनल कॉरिडोर को बंद करना पड़ा।

भारतमाला परियोजना के तहत झालोद से गुजरने वाला राष्ट्रीय गलियारा प्रगति पर है। इस नेशनल हाईवे कॉरिडोर का पिछले दिनों झालोद के आसपास के गांवों के लोगों ने विरोध किया था, लेकिन आज झालोद के आसपास के 14 गांवों के लोगों ने एक बार फिर विरोध किया है. जिसमें 14 गांवों के लोगों ने उस स्थान पर एकत्रित होकर जहां नेशनल कॉरिडोर का काम चल रहा है और इस नेशनल कॉरिडोर का कड़ा विरोध दर्ज कराया. ग्रामीणों के मुताबिक इस नेशनल कॉरिडोर के निर्माण से उनकी जमीनें छीन ली गई हैं. वे बेघर हो गए हैं साथ ही उनके खेत भी इस नेशनल कॉरिडोर में शामिल कर लिए गए हैं और उनके खेत भी छीन लिए गए हैं. मवेशियों को बांधने के लिए जगह नहीं बची है। यहां के ग्रामीणों के मुताबिक, इस नेशनल कॉरिडोर के आसपास लोगों के खेतों में बारिश का पानी भर जाने से लोगों की मक्का, धान जैसी खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि हमारी समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ है, जबकि हमने उपरोक्त मामले को लेकर कई बार दाहोद जिला कलेक्टर और मामलतदार को लिखित और मौखिक रूप से आवेदन दिया है. इतना ही नहीं, ग्रामीणों की मानें तो सिस्टम पूरे मामले पर आंखें मूंदे बैठा है. जैसे ही झालोद के 14 गांवों के लोगों ने इस राष्ट्रीय गलियारे का विरोध किया, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और स्थिति के कारण जय राष्ट्रीय गलियारे को बंद करना पड़ा।
===========================
Subscribe -    / @cblive11  
Follow on Instagram -   / jhabualive_____  
Facebook -   / jhabualive1  
Follow on Twitter - https://twitter.com/chandra31067522?l...

Комментарии

Информация по комментариям в разработке