बांझ स्त्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है शिवलिंग बीज || Cayaponia laciniosa
Yoga & Ayurved
पुत्र प्राप्ति के उपाय
• putra ki prapti ke liye kya kare | पुत्र प...
about this video:-
शिवलिंगी (Shivlingi Plant) पेड़ पर चढ़ने वाली एक लता है जो बरसात के दिनों में अत्यधिक मात्रा में पाई जाती है। लता में से बहुत-सी शाखाएं निकली कर चारों ओर फैली हुई होती हैं। इसका तना चिकना, चमकीला तथा शाखाएं सुतली जैसी पतली, धारीदार व रोएंदार होती हैं।
इसके पत्ते करेले के पत्ते जैसे, ऊपर से हरे एवं खुरदरे तथा नीचे से चिकने होते हैं। इसके फूल छोटे और हरे-पीले रंग के होते हैं। इसके फल गोलाकार, चिकने, आठ सफेद धारियों से युक्त होते हैं। कच्चे फल हरे रंग के होते हैं जो पकने पर लाल हो जाते हैं। इसके बीज भूरे रंग के तथा शिवलिंग की आकृति के समान होते हैं।
अनेक भाषाओं में शिवलिंगी के नाम (Shivlingi Names in Different Languages)
शिवलिंगी (shivlingi beej uses in hindi) का वानस्पतिक यानी लैटिन भाषा में नाम कायापोनिया लैसिनिओसा (Cayaponia laciniosa (Linn.) C. Jeffrey) तथा Syn Bryonopsis laciniosa (Linn.) Naud. Bryonia laciniosa Linn. है। यह कुकुरबिटेसी (Cucurbitaceae) कुल का पौधा है। इसका अंग्रेजी भाषा (Shivlingi in English) में नाम ब्रायोनी (Bryony), इण्डियन ब्रायोनी (Indian bryony), लौलीपोप क्लाइम्बर (Lollipop climber) आदि है। विविध भारतीय भाषाओं में इसका नाम निम्नानुसार हैः-
Shivlingi in –
Hindi – शिवलिंगी
Sanskrit – लिङ्गनी, बहुपत्रा, शैवमल्लिका, लिंगसम्भूता, देवी, चण्डा, शिवल्ली, शिवलिङ्गी, चित्रफलाKannada – मलींगानाबल्ली (Malinganaballi), लिङ्गा टोन्डे बल्ली (Linga tonde balli,Gujarati – चीवलिङ्गी (Chivalingi), शिवलिंगी (Shivlingi),Tamil – एवेली (Aiveli), ऐविराली (Aivirali),Telugu – लिङ्गडोन्डा (Lingadonda),Bengali – शिवलिङ्गनी (Shivalingani), माला (Mala),Nepali – शिवलिंगी (Shivlingi),Marathi – कावाडोरी (Kavadori), वाडुबल्ली (Vaduballi), शिवलिंगी पोपटी (Shivlingi popti),Malayalam – नीओहमाका (Neohmaka), नीओहमाकी (Niyohamaki)
शिवलिंगी के फायदे (Shivlingi Benefits and Uses)
शिवलिंगी (shivlingi seeds) गर्भधारण की एक प्रमुख औषधि है। इसके अलावा यह बुखार, चर्म रोगों और पुरुष यौन शक्ति को बढ़ाने में भी उपयोगी है। विभिन्न रोगों में इसके प्रयोग और सेवन की विधि यहाँ दी जा रही है।
#Shivlingikefayde
#Shivlingikebeej
#Yoga & Ayurved
#Sabtan utpati ke upay
Disclaimer:-
इस चैनल पर बताई गई सभी जानकारी प्राचीन आयुर्वेद ग्रंथों तथा सालों से चली आ रही हमारी दादा, दादी, नानी या हमारे गुरुजनों के द्वारा बताई या उपयोग किए जाने वाले नुस्खों पर आधारित है यह सही है कि हर एक व्यक्ति का शरीर एक दूसरे से अलग होता है और उनकी तासीर भी भिन्न भिन्न होती है दोस्तों हम आपक उम्र,वजन, परिस्थितियां,बीमारी,समय के बारे में नहीं जानते इसलिए इन वनस्पतियों का उपयोग, समय ,काल परिस्थितिया, उम्र के अनुसार प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं इसलिए इन वनस्पतियों का उपयोग करने से पहले आप अपने चिकित्सक या किसी जानकार व्यक्ति से सलाह जरूर लें खासकर उन वनस्पतियों में जो आंतरिक प्रयोग करने वाली औषधिया है अगर किसी व्यक्ति, सदस्य को किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो इसका जिम्मेदार हमारा चैनल या हम नहीं होंगे, आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
follow other social link
Instagram
/ yogagautam90
/ yogaayurved90
वीडियो देखने के लिए धन्यवाद 🙏
Информация по комментариям в разработке