Omkareshwar Top Tourist place | ओंकारेश्वर में घूमने की 10 टॉप जगह |ओंकारेश्वर के आसपास में कहा घूमे

Описание к видео Omkareshwar Top Tourist place | ओंकारेश्वर में घूमने की 10 टॉप जगह |ओंकारेश्वर के आसपास में कहा घूमे

ओंकारेश्वर में घूमने लायक 10 खूबसूरत जगह

दोस्तों यदि आप भी ओमकारेश्वर की यात्रा कर रहे हैं तो आपके मन में एक सवाल आता है कि ओंकारेश्वर में और क्या क्या देखने लायक है जहां आपको जाना चाहिए तो दोस्तों उसके बारे में हम आपको आज पूरी जानकारी देने वाले हैं दोस्तों वैसे तो ओमकारेश्वर कहीं सारी जगह है देखने लायक लेकिन हम आपको प्रमुख 10 जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए

1 ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर

पांच मंजिला मंदिर में बने ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग का सही नाम अमरेश्वर मंदिर है इस मंदिर में हर मंजिल पर शिवालय बना हुआ है इस मंदिर परिसर में 6 और मंदिर स्थापित है इस मंदिर में शिव स्त्रोत्र एक शिलालेख के रूप में स्थित है

2 केदारेश्वर मंदिर

11वीं शताब्दी में निर्मित केदारेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है इस स्थान का धार्मिक महत्व दुनिया भर के भक्तों और पर्यटकों को आकर्षित करता है भगवान केदार को श्रद्धांजलि के रूप में निर्मित केदारेश्वर मंदिर अपनी जटिल वास्तुकला के लिए जाना जाता है यह मंदिर ओंकारेश्वर मंदिर से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह पवित्र नदी नर्मदा के तट पर फैला हुआ है यह ओंकारेश्वर में घूमने के लिए प्रमुख स्थानों में से है

3 काजल रानी गुफा

इस लोकप्रिय स्थान के उल्लेख के बिना ओमकारेश्वर में
पर्यटक स्थलों की सूची अधूरी होगी ओंकारेश्वर मंदिर से सिर्फ 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है काजल रानी गुफा एक सुंदर स्थान है काजल रानी गुफाएं फोटोग्राफी और घूमने के लिए एक आदर्श स्थान है गुफाओं का भ्रमण आप सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच तक आप कभी भी कर सकते हो

4 गौरी सोमनाथ मंदिर

गौरी सोमनाथ मंदिर में 6 फीट का एक विशाल लिंग है जो काले पत्थर से बना है यहां देवी पार्वती की मूर्ति और शिव को एक साथ देखने को मिलता है इसकी स्थापत्य सुंदरता की झलक पाने के लिए लगभग 200 सीढ़ियां चढ़ने की आवश्यकता होती है मंदिर में सुबह 5:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक जा सकते हैं ओंकारेश्वर में यह भी एक सुंदर मंदिर है जहां आपको जाना चाहिए

5 सिद्धनाथ मंदिर

ओंकारेश्वर मंदिर के पास ही स्थित सिद्धनाथ मंदिर 13वीं शताब्दी का मंदिर भी यहां का एक महत्वपूर्ण मंदिर है और वास्तुकला के लिहाज से बेहद दिलचस्प है सिद्धनाथ मंदिर शहर के सबसे करिश्माई स्थापत्य सौंदर्य के रूप में माना जाता है यह एक सरक्षित प्राचीन सरचना है जो ओमकार पर्वत के एक छोटे से पठार पर स्थित है ओमकारेश्वर में यह भी एक महत्वपूर्ण मंदिर है जहां आपको जाना चाहिए

6 पाताली हनुमान मंदिर

पाताली हनुमान मंदिर ओंकारेश्वर में एक प्रमुख मंदिर है यह मंदिर मांधाता पर्वत पर ही स्थित है यह मंदिर श्री हनुमान जी को समर्पित है इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा लेटी हुई देखने को मिलती है यह प्रतिमा बहुत ही आकर्षण लगती है यह मंदिर बहुत प्राचीन है और आप इस मंदिर में घूमने के लिए जा सकते है यह मंदिर गौरी सोमनाथ मंदिर के पास ही स्थित है

7 श्री राम मंदिर

परिक्रमा पथ पर एक और सुंदर श्री राम मंदिर है इस मंदिर में भगवान राम की अति मनमोहक और सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई है

8 श्री अन्नपूर्णा मंदिर

यह प्राचीन मंदिर अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट इंदौर द्वारा निर्मित है
इस मंदिर में माता के तीनो रूप मां लक्ष्मी और मां पार्वती और मां सरस्वती विराजमान है इस मंदिर में भगवान विष्णु की भगवत गीता वाले विराट स्वरूप में 35 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित है यह मूर्ति यहां के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है यह मंदिर नर्मदा नदी के किनारे ही स्थित है

9 श्री गजानन महाराज शेगाव मंदिर

श्री गजानंद महाराज का मंदिर भक्त निवास में स्थित है
इस मंदिर का निर्माण संगमरमर और धौलपुरी के पत्थरों से किया गया है यह अति सुंदर मंदिर और दर्शनीय स्थल है यह भक्त निवास में रुकने का सबसे सस्ता और अच्छा स्थान है यहां आपको खाने से लेकर रुकने की सारी व्यवस्था उपलब्ध हो जगेगी

10 रणमुक्तेश्वर मंदिर

यह मंदिर नर्मदा और कावेरी दो नदियों के संगम के पास स्थित है जो ओमकार पर्वत पर स्थित है और कोटितीर्थ घाट से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप यहां तक पैदल चलकर भी जा सकते हैं यहां पर एक स्वर्ण सुंदर मूर्ति है अधिकांश भगवान शिव को 1 किलो अरहर की दाल चढ़ाते हैं क्योंकि लोग मानते हैं कि देवताओं को दाल चढ़ाने से पूर्व जन्म में किए गए पापों से छुटकारा मिलता है

तो दोस्तों यह थे वह 10 प्रमुख और धार्मिक स्थान जिसके बारे में हमने आपको एक-एक करके बता दिया है उम्मीद करते हैं आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी जानकारी अच्छी लगे तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आगे भी आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे।

ओंकारेश्वर जाने की संपूर्ण जानकारी||omkareshwar ki yatra kaise Kare || Indore omkareshwar kaise jaye
   • ओंकारेश्वर खंडवा | Omkareshwar jyotir...  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке